FARRUKHABAD : शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला श्याम नगर निवासी संविदा विद्युतकर्मी लाइन मैन सुनील उर्फ पप्पू पुत्र प्रकाशचन्द्र ने एसडीओ व दरोगा की प्रताड़ना से क्षुब्ध होकर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। गंभीर अवस्था में लाइन मैन को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
लोहिया अस्पताल में भर्ती लाइनमैन सुनील उर्फ पप्पू ने बताया कि वह बिजली विभाग में संविदा पर कई वर्षों से काम कर रहा है। बीते दिनों भोलेपुर बिजली घर पर मारपीट दो पक्षों में हो गयी थी। सुनील ने बताया कि झगड़े के दौरान ही वह मौके पर पहुंच गया था और जैसे तैसे उसने अपनी छिप छिपाकर जान बचायी। उसने बताया कि बीते दिन कर्नलगंज चैकी पुलिस ने डीएसओ गौरव कुमार से साठगांठ करके उसे भोलेपुर की एक ट्राली ठीक करने के लिए बुलाया और पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया और तकरीबन ढाई घंटे चैकी में बैठाये रखा। इसके बाद पुलिस बराबर उसके ऊपर आरोपियों के नाम बताने का दबाव बना रही है और जेल भेजने की धमकी दे रही थी। जिससे क्षुब्ध होकर लाइन मैन ने गुरुवार को दोपहर बाद जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। गंभीर अवस्था में लाइनमैन को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस सम्बंध में कर्नलगंज चैकी इंचार्ज त्रिभुवन सिंह ने बताया कि लाइनमैन द्वारा लगाया जा रहा आरोप गलत है। मारपीट के मामले में 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गयी थी। जिसकी जांच चल रही है।