FARRUKHABAD : जनपद में नक़ल रोकने के लिए दौड़ रहे सचल दस्ता और स्टेटिक मजिस्ट्रेट नक़ल रोकने की नौटंकी करते रहे| ये बात बुधवार को संयुक्त शिक्षा निदेशक के औचक छापे में साबित हो गयी| इन दस्तो की विश्वसनीयता पर भी सवालिया निशान साहब लगा गए| बुधवार जेडी ने परीक्षा केन्द्रों पर अचानक छपा मारा था जिसमे उन्होंने दो स्कूलों में सामूहिक नक़ल दबोच ली| को जेडी के दौरे के दौरान पकड़ी गयी सामूहिक नकल करवाने के आरोपी केन्द्र व्यवस्थापकों को हटाकर उनके स्थान पर नये केन्द्र व्यवस्थापक तैनात कर दिये गये हैं। इसी के साथ नकल कराने के आरोपी केन्द्र व्यवस्थापकों व कक्ष निरीक्षकों के खिलाफ मुकदमा भी थाना मोहम्मदाबाद में लिखाया गया है|
संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा विनय कुमार पाण्डेय के बुधवार को परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान जनपद में खुलेआम चल रहे नकल माफिया के कारोबार का पर्दाफाश हुआ था|
मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम नगला अनूप ताजपुर स्थित विद्यालय श्रीदेवी सिंह इंटर कालेज एवं छविनाथ सिंह इंटर कालेज में सामूहिक नकल पाये जाने पर दोनो कालेजों के केन्द्र व्यवस्थापकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये थे। जिसके बाद जिला विद्यालय निरीक्षक नंदलाल ने गुरुवार को श्रीदेवी सिंह इंटर कालेज के केन्द्र व्यवस्थापक को हटाकर उनके स्थान पर विनोद कुमार सहायक अध्यापक जीआईसी फतेहगढ़ एवं छविनाथ सिंह इंटर कालेज के नये केन्द्र व्यवस्थापक संतोष कुमार कटियार जीआईसी फतेहगढ़ के सहायक अध्यापक को बनाया है।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
इसके साथ ही डीआईओएस ने सामूहिक नकल कराने वाले केन्द्र व्यवस्थापकों के खिलाफ थाना मोहम्मदाबाद में रिपोर्ट भी दर्ज करा दी है।