FARRUKHABAD : पुलिस ने बीते 7 मार्च व 16 मार्च को हुई दो लूट की बारदातों में वांछित अपराधी सतीश नट को गिरफ्तार कर लिया। सतीश पर कई अपराधिक मामले बताये गये हैं।
विदित है कि बीते 7 मार्च की शाम तकरीबन 8 बजे पड़ोसी जनपद एटा के थाना नयागांव क्षेत्र के निवासी सद्दाम मंसूरी पुत्र शकील अपनी बाइक पर सवार होकर फर्रुखाबाद से सराय अपने घर जा रहा था। तभी मोहम्मदाबाद से उसका रिश्तेदार फरद उसके साथ हो लिया। कोतवाली क्षेत्र के ही बहादुरनगला गांव के निकट तीन अज्ञात हमलावरों ने लाठी डन्डे से पीटकर सद्दाम व उसके रिश्तेदार को मरणासन्न कर दिया था और बाइक व नगदी लेकर रफूचक्कर हो गये। हालांकि बाइक पुलिस ने उसी दिन बरामद भी कर ली थी और अपराधी को भी पकड़ा था। लेकिन पुलिस ने बगैर किसी उच्चाधिकारी को सूचना दिये बाइक लौटाकर आरोपी को छोड़ दिया था।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
जिस मामले में पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार ने कोतवाली मोहम्मदाबाद के मुन्शी अजीत यादव को बीते दिन ही निलंबित कर दिया था। एसएसआई श्रीकांत यादव व कोतवाल रामसूरत सोनकर के खिलाफ जांच के आदेश क्या दिये कि पुलिस ऐसे खुलासा करने लगी जैसे उसकी सब जानकारी में है। पुलिस ने इस सम्बंध में फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जखा निवासी सतीश नट पुत्र सियाराम नट को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार सतीश नट ने अपने जीजा उमेश नट व राजकुमार लोधी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। 16 मार्च को अबधेश निवासी दन्नाहार मैनपुरी को नदौरा मोड़ पर चेन इत्यादि लूट लेने की बारदात भी की थी। इस सम्बंध में मोहम्मदाबाद कोतवाल रामसूरत सूरत सोनकर ने बताया कि गिरफ्तार किये गये आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया जायेगा।