सामूहिक नकल का पर्दाफाश, दो केन्द्रों की परीक्षा निरस्त, काली सूची में डाला: जेडी का दौरा

Uncategorized

jdFARRUKHABAD : संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा विनय कुमार पाण्डेय के बुधवार को परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान जनपद में खुलेआम चल रहे नकल माफिया के कारोबार का पर्दाफास हो गया। जेडी को चार में से दो विद्यालयों में सामूहिक नकल होते मिली। दोनो केन्द्रों की परीक्षा निरस्त कर दी गयी है। श्री पाण्डेय ने श्री देवी सिंह मेमोरियल इंटर कालेज नगला अनूप ताजपुर व श्री छविनाथ सिंह इंटर कालेज मोहम्मदाबाद को आगामी परीक्षाओं के लिए काली सूची में डाले जाने के भी निर्देश दिये हैं।

विदित है कि जनपद में नकल माफिया स्थानीय प्रशासन पर इस बुरी तरह हावी है कि दर्जनों सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेटों और छापामार दलों के कागजी छापों और दौरों के बावजूद नकल का कारोबार पूरे शबाब पर चल रहा है। परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस की ड्यूटी केवल मीडियाकर्मियों को अंदर न घुसने देने के लिए लगायी गयी है। नकल के लिए पर्ची पहुंचाने वाले अभिभावकों और भाड़े के नकलचियों को पूरी छूट मिली हुई है। विगत दिनों मीडिया द्वारा नकल के लिए जनपद के दो बदनाम स्कूलों में छापा मारा गया तो अफरा तफरी मच गयी। अखबारों में छपी खबरों और टेलीविजन पर चले वीडीओ फुटेज के बावजूद प्रशासन की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की गयी है। दो दिन पूर्व की ही घटना है कि नकल का विरोध करने पर एक छात्रा के साथियों ने कक्ष निरीक्षक अध्यापिका को धुन दिया। इसके बावजूद आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी है। लचर व्यवस्था को लेकर कक्ष निरीक्षकों के तौर पर लगाये गये शिक्षकों में भी रोष व्याप्त है।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]

संयुक्त शिक्षा निदेशक कानपुर मण्डल कानपुर विनय कुमार पाण्डेय ने बुधवार को दूसरी पाली में जनपद के चार विद्यालयों में छापा मारा। छापे के दौरान श्रीदेवी सिंह मेमोरियल इंटर कालेज में श्री पाण्डेय ने देखा कि प्रश्न 15 का उत्तर सभी परीक्षार्थियों ने एक सा ही लिखा था। इस सम्बंध में केन्द्र व्यवस्थापक से पूछने पर वह बगलें झांकने लगे। संयुक्त शिक्षा निदेशक ने केन्द्र व्यवस्थापक से आगामी प्रश्नपत्रों के बन्डल देखने के लिए मांगे तो पता चला कि प्रश्नपत्र तो प्रधानाध्यापक के घर पर रखे हैं। सामूहिक नकल और गंभीर अनियमितताओं के आधार पर इस केन्द्र की परीक्षा निरस्त कर दी गयी है। इसके अतिरिक्त श्री छविनाथ सिंह इंटर कालेज मोहम्मदाबाद में भी परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं को देखने से सामूहिक नकल का मामला स्पष्ट रूप से सामने आ गया है। यहां भी केन्द्र व्यवस्थापक श्री पाण्डेय को कोई स्पष्टीकरण न दे सके। इस केन्द्र की परीक्षा को भी निरस्त कर दिया गया है साथ ही कक्ष निरीक्षक नीलम सिहं व राजेश प्रताप सिंह और केन्द्र व्यवस्थापक के विरुद्व कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं। सामूहिक नकल में लिप्त पाये गये दोनो विद्यालयों को आगामी परीक्षाओं के लिए काली सूची में डाल दिया गया है।

संयुक्त शिक्षा निदेशक ने इसके अतिरिक्त स्वामी आत्मदेव गोपालानंद इंटर कालेज ऊगरपुर एवं भारतीय विद्यालय इंटर कालेज महेश नगर मोहम्मदाबाद का भी निरीक्षण किया।