FARRUKHABAD : बीते दिनों स्वामी रामप्रकाश इंटर कालेज मुरहास में कक्ष निरीक्षक प्रेरणा सिंह से मारपीट करने के सम्बंध में आरोपी युवक पर कोई कार्यवाही न किये जाने से शिक्षकों में रोष व्याप्त है। बुधवार को लगभग दो दर्जन शिक्षकों ने मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए आरोपी पर कार्यवाही करने की मांग की। शिक्षकों ने कहा है कि यदि आरोपी युवक पर कार्यवाही नहीं की जाती है तो वह लोग बोर्ड परीक्षा का बहिष्कार करने के लिए बाध्य होंगे।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
प्राइमरी विद्यालय मुड़गांव की सहायक अध्यापिका प्रेरणा सिंह स्वामी रामप्रकाश इंटर कालेज मुरहास में कक्ष निरीक्षक के रूप में ड्यूटी कर रही थी। ड्यूटी के समय छात्राओं की तलाशी चल रही थी उसी दौरान छात्रा शिल्पी के पास नकल सामग्री मिली, तो छात्रा शिक्षिका प्रेरणा सिंह को अभद्र गालियां देने लगी व बाहर निकलने पर देख लेने की धमकी दी। जिसकी शिकायत केन्द्र व्यवस्थापक से की गयी। केन्द्र व्यवस्थापक ने शिक्षिका को ड्यूटी हेतु दूसरे कक्ष में भेज दिया। परीक्षा समाप्त होने के बाद कापी जमा करने के उपरांत जब शिक्षिका बाहर निकली तो छात्रा के भाई व अन्य सहयोगियों ने शिक्षिका को घेरकर पिटायी कर दी। तब शिक्षिकाओं ने आकर बचाया तथा थाने में एफआईआर दर्ज करायी।
उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने जिलाधिकारी से मांग की है कि आरोपियों की गिरफ्तारी कराकर कानूनी कार्यवाही की जाये। अन्यथा संगठन बोर्ड परीक्षा से बहिष्कार करने के लिए बाध्य होगा। जिसके बाद जिलाधिकारी पवन कुमार ने शिक्षिका प्रेरणा सिंह को कार्यमुक्त करने के निर्देश दिये। इस दौरान राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, राजीव कुमार गंगवार आदि शिक्षकगण मौजूद रहे।