भाजपा प्रदेश संगठन ने मीडिया सेंटर के लिये भेजी रकम वापस मांगी

Uncategorized

bjpफर्रुखाबाद:- संगठन की ओर से जनपद में आधुनिक संचार व्‍यवस्‍था से एक सुसज्‍जित मीडिया सेंटर खोलने के लिये डेढ लाख रुपये की धनराशि भेजी थी। यह धनराशि विगत विधान सभा चुनाव के दौरान प्राप्‍त हुई थी। स्‍थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा इस संबंध में शिकायत किये जाने के बाद संगठन ने अब यह धनराशि वापस मांग ली है।

विदित है कि विगत विधान सभा चुनाव में जिले में मीडिया सेंटर न खोले जाने हेतु प्रदेश कार्यालय से 1.50 लाख रुपये मिले थे। इससे सभी संसाधनों से युक्त मीडिया सेंटर खुलना था। धनराशि मिलने के बावजूद मीडिया सेंटर के नाम पर एक फैक्‍स मशीन की खरीद के अलावा कुछ नहीं हुआ। भाजपा नेता गोविन्द सिंह ने दिल्ली और लखनऊ के नेताओं से शिकायत की और सबूत पेश किये। इस पर प्रदेश भाजपा कार्यालय ने जिला संगठन को रुपया वापस भेजने के लिए पत्र भेज दिया है।

विदित है कि पिछले 1 साल में भाजपा नेता गोविन्द सिंह ने कई धमाके किये हैं। श्री सिंह ने कई तरह की अनियमितताओं के खिलाफ पार्टी नेताओं से शिकायतें कीं। जिन पर पार्टी नेताओं ने जांच करायी तो मामला सही निकला। इसी के चलते एक मामला मीडिया सेंटर को लेकर है। जिसमें 1.50 लाख रुपये भेजे गये थे। तत्कालीन जिला अध्यक्ष भूदेव सिंह ने एक फैक्स तो खरीद लिया पर नेतृत्व की मंशा के अनुरुप मीडिया सेंटर नहीं खुला। शिकायत सही पायी गयी। पता चला है कि पार्टी ने इस मद में दी गसी रकम वापस मांग ली है। इस संबंध में पूछने पर जिला संयोजक भूदेव सिंह न बताया कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। हो सकता है के नेतृत्व के सामने सही तथ्य न रखे गये हों।