गोष्ठी के नाम पर खानापूरी, 98 ग्रामों की कृषक गोष्ठी में नहीं आये दो दर्जन भी किसान

Uncategorized

rashid zamal siddiqueकमालगंज (फर्रुखाबाद): विकासखण्ड कमालगंज में आत्मा योजना के अन्तर्गत कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी मात्र खानापूरी में ही निबटा दी गयी। ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिददीकी की अध्यक्षता में हुई कृषक गोष्ठी में मक्का व उड़द मूंग में किये गये भ्रष्टाचार की बात सामने आने पर ब्लाक प्रमुख ने कहा कि भ्रष्ट कर्मचारियों की जनपद में कोई जरूरत नहीं है। कर्मचारी किसान हित में कार्य करें। [bannergarden id=”8″]

आत्मा योजना के अन्तर्गत किसान गोष्ठी 13 मार्च को होनी थी। लेकिन 16 मार्च को हो पायी। वहीं विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों की उपेक्षा की शिकार हुई गोष्ठी में 98 ग्रामों के किसानों को आना था। लेकिन प्रचार प्रसार के अभाव में दो दर्जन भी किसान गोष्ठी में नहीं आये।
कृषि उप निदेशक ए के सिंह, वैज्ञानिक आर एन सिह, डा0 जगदीश, ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी की अध्यक्षता में गोष्ठी हुई। गोष्ठी के दौरान राजकीय बीज भण्डार पर तैनात प्रभारी राजवीर सिंह के सामने शिकायतों की झड़ी लग गयी। मक्का का बीज 100 कुन्तल आया था जिसको 50 रुपये प्रति किलो बेचने की बात सामने आने पर राशिद जमाल सिददीकी ने कहा कि उन्हें अखबार द्वारा सूचना मिल गयी थी। कार्यवाही करने के लिए उच्चाधिकारियों को भेज दिया गया है। ब्लाक प्रमुख ने कहा कि भ्रष्ट कर्मचारियों को निकाल कर फेंक दिया जाये। ऐसे कर्मचारियों की जनपद में कोई जगह नहीं है। इस दौरान दिलशाद हुसैन, प्रमोद यादव, मोहम्मद नफीश, आफताब आलम, गौरी शंकर, इरफान अहमद, शकील, शेर मोहम्मद आदि मौजूद रहे।