साइकिल से ताजमहल देखने जा रही विदेशी सैलानी से गैंग रेप

Uncategorized

rape-000ग्‍वालियर: मध्‍य प्रदेश के दतिया में स्‍वि‍ट्जरलैंड की महि‍ला सैलानी के साथ गैंग रेप हुआ है। घटना शुक्रवार देर रात की है। बताया जा रहा है कि स्विस महि‍ला अपने पति के साथ ओरछा से आगरा ताजमहल देखने जा रही थी। दोनों दति‍या में रात गुजारने के लि‍ए रुके थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने इस सैलानी जोड़ी की बुरी तरह  पि‍टाई की, इसके बाद बारी बारी से वि‍देशी महि‍ला के साथ बलात्‍कार कि‍या। बलात्‍कारी विदेशी महिला को सड़क पर बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गए।

[bannergarden id=”8″]

इन सैलानियों ने करीब 250 किलोमीटर की दूरी साइकिल से तय करने की योजना बनाई थी। आरोप है कि गैंगरेप के आरोपी इस टूरिस्‍ट जोड़ी के महंगे सामान भी लेकर भाग गए हैं। महि‍ला को गंभीर हालत में उपचार के लि‍ए ग्‍वालि‍यर भेजा गया है। विदेशी सैलानी का मेडिकल कराया जा रहा है। पुलि‍स ने सात अज्ञात लोगों के खि‍लाफ मामला दर्ज कि‍या है।

[bannergarden id=”8″]

दतिया के एसडीपीओ एम एल ढोडी ने बताया कि स्विस जोड़ा एक गांव में रुके थे जहां पांच से छह लोगों ने रेप किया। महिला की मेडिकल जांच हो रही है। आरोपियों को पकड़ने के लिए देर रात से ही तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।