एसडीएम के निरीक्षण में गायब मिले डाक्टरों पर गिरी गाज

Uncategorized

SDM RAKESH KUMARKAIMGANJ  (FARRUKHABAD) : उपजिलाधिकारी के आकस्मिक निरीक्षण में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक व एक  डाक्टर सहित अन्य छ:कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। अनुपस्थित मिले सभी डाक्टरों व कर्मचारियों के खिलाफ एसडीएम ने जिलाधिकारी को कार्यवाही के लिए लिखकर भेजा है।
गुरुवार को लगभग 11 बजे उपजिलाधिकारी आरके पटेल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कायमगंज पहुंचे। जहां उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर देखा। जिसमें स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक के हस्ताक्षर तो थे किन्तु वे अपने कक्ष से नादारत मिले। इससे पूर्व भी एसडीएम के निरीक्षण में अस्पताल अधीक्षक डा०अखिलेश अग्रवाल अनुपस्थित पाये गये थे। डा०अमित कुमार श्रीवास्तव भी ओपीडी में मौजूद नहीं मिले।

[bannergarden id=”8″]

जिनके सम्बन्ध में जानकारी दी गई कि डा०श्रीवास्तव का मार्ग दुर्घटना में घायल होने के कारण डयूटी पर नहीं आ पा रहे हैं। इसी बीच उन्होंने कर्मचारियों की डयूटी का पता करके उनके उपस्थित होने की जानकारी ली। तो पता चला कि हाजरी रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने के बाद भी नेत्र परीक्षण अधिकारी आरके चतुर्वेदी,शैलेन्द्र कुमार एनपीडब्लू,संदीप कुमार एनपीडब्लू,गौरव मिश्रा एनपीडब्लू एवं प्रियंका कौल एसएन तथा दिनेश पाल सिंह चौहान वीपीडब्लू अनुपस्थित हैं। इस पर उपजिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निरीक्षण से सम्बन्धित रिपोर्ट उचित कार्यवाही की संतुति के साथ जिलाधिकारी को प्रेषिRFCत कर दी।

आरएफसी गोदाम का किया निरीक्षण

उपजिलाधिकारी ने गुरुवार को आरएफसी गोदाम का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने चावल एवं गेहूँ के नमूने लिए। नमूना लेने का कारण स्पष्टï करते हुए बताया गया कि राशन डीलर उठान के बाद गेहूँ व चावल कार्ड धारकों को वितरित करते हैं। उनके वितरण के समय लिए गये नमूने से खाद्यान्न का मिलान किया जायेगा। जिससे यह स्पष्टï हो सके कि वही खाद्यान्न कार्डधारकों को वितरित किया जा रहा है जो गोदाम से उठाकर लाया जा रहा है।