कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ ने युवा कांग्रेस चुनाव पर लगाया सवालिया निशान

Uncategorized

CONGRESS LOGOफर्रुखाबाद: गुरुवार को ठंडी सड़क स्थित नवभारत सभाभवन में सम्पन्न हुए विधानसभा व लोकसभा स्तर के युवा कांग्रेस संगठन चुनाव में परिणाम सामने आने के बाद आपसी द्वन्द शुरू हो गया। दीप्ती सिंह ने मतगणना के समय ही चुनाव प्रक्रिया पर आपत्ति जतायी थी, वहीं अब कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ ने भी चयनित पदाधिकारियों पर सवालिया निशान लगा दिये हैं और इस चुनाव को फर्जी करार देते हुए नये सिरे से प्रक्रिया शुरू करने की मांग की।

खेलकूद प्रकोष्ठ के चेयरमैन शिवाशीष तिवारी के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि स्थानीय स्तर पर युवा कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव महज औपचारिकता है। जिससे निष्ठावान युवा कार्यकर्ताओं की अपेक्षा ही नहीं वल्कि उन्हें चुनाव से बिलकुल ही उपेक्षित कर दिया गया है। शिवाशीष ने कहा कि इस सम्बंध में पूर्व से कोई सूचना प्रकाशित नहीं की गयी। इसके अलावा चेयरमैन ने कहा कि स्थानीय स्तर पर संगठन के माध्यम से निर्वाचन कार्यक्रम सम्बंधी सारी बातें गोपनीय रखी गयीं। यह बहुसंख्यक कार्यकर्ताओं की निष्ठा के साथ खेल है। फर्रुखाबाद में संगठन की सदस्यता के लिए काफी लोगों ने आवेदन किये। लेकिन पुनः स्थानीय इकाई के निर्वाचन कार्यक्रम के बारे में कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी गयी।

[bannergarden id=”8″]

उन्होंने मांग की कि पार्टी पेपरवर्क की चुनौती कार्यवाही को निरस्त कर नये कार्यक्रम की जानकारी मीडिया के माध्यम से ही की जाये ताकि वास्तविक और मजबूत संगठन बन पाये। खेलकूद प्रकोष्ठ ने मांग की कि इस फर्जी कार्यवाही पर अपील की गयी है। नये सिरे से इसकी प्रक्रिया की जानी चाहिए। इस सम्बंध में प्रकोष्ठ ने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव सटव व प्रदेश अध्यक्ष तरुण पटेल को लिखित रूप में पत्र भेजा है।

इस दौरान लालू पण्डित, सोनू बाथम, सलीम अंसारी, राजन अग्निहोत्री, महेन्द्र अवस्थी, सूर्य प्रताप सिंह, मयंक अवस्थी, चीनू शर्मा, अन्नू शुक्ला आदि शामिल रहे।