परीक्षाओ के दौरान विद्युत कटौती से मची त्राहि_त्राहि

Uncategorized

lightFARRUKHABAD : जनपद व प्रदेश में परीक्षाओ का त्यौहार चल रहा है। जिसको लेकर जनपद में पहले ही जिलाधिकारी द्वारा विद्युत आपूर्ति समय से दिये जाने के निर्देश दिये जा चुके हैं लेकिन विद्युत विभाग के लापरवाह कर्मचारियों की भ्रष्ट कारगुजारी के चलते जनपद में विद्युत कटौती से लोग जूझ रहे हैं। परीक्षाओ के दौरान हो रही विद्युत कटौती से नगर क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक में त्राहि_त्राहि मची हुई है।

[bannergarden id=”8″]

विद्युत कटौती से परेशान लगभग दो दर्जन लोगों ने फतेहगढ़ स्थित विद्युत कार्यालय में पहुंचकर जमकर हंगामा व नारेबाजी की। बाद में अधिशाषी अभियंता विद्युत को पत्र सौंपकर अवगत कराया कि इस समय ग्रामीण क्षेत्रों में ना के बराबर विद्युत आपूर्ति की जा रही है। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में फसलों को पानी की आवश्यकता है। बीते एक सप्ताह से विद्युत न मिल पाने से फसलें सूखने के कगार पर पहुंच चुकी हैं। वहीं बच्चों की परीक्षायें चल रही है, सुबह शाम विद्युत कटौती से बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है। महिलाओ ने मांग की कि जल्द से जल्द विद्युत व्यवस्था में सुधार लाया जाये।