FARRUKHABAD : जनपद में नकल के ठेकेदारों की पौबारह है, शहर क्षेत्र को छोड़ दें तो चारो तरफ नकल का साम्राज्य फैला हुआ है। नकल के ठेकेदार बोर्ड परीक्षाओ की बाट लगाने में तुले हुए हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओ में गुरुवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने छापेमार कार्यवाही के दौरान दो छात्रों को नकल करते रंगे हाथों पकड़ लिया।
[bannergarden id=”8″]
बीएसए के छापेमारी के दौरान मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम सिरोली में स्थित दीन बन्धु इंटर कालेज से अर्थशास्त्र की परीक्षा में कमरा नम्बर आठ में प्रदीप सिंह पुत्र अर्जुन सिंह, नकुल कुमार पुत्र रघुवीर को रंगे हाथों धर दबोचा। दोनो छात्रों को बुक कर दिया गया। जिसके बाद बीएसए ने अन्य कई स्कूलों में भी छापेमार कार्यवाही की। छापेमारी से स्कूलों में हड़कंप की स्थिति रही। इंटर को विज्ञान वर्ग के भौतिक विज्ञान के पेपर में भी ग्रामीण क्षेत्रों में जमकर नकल करायी गयी। स्कूलों के चारो तरफ छात्रों के अभिभावकों व नकल के ठेकेदारों का ताता रहा। जिन्हें पुलिस थोड़ी थोड़ी देर पर खदेड़ती नजर आयी।