नई दिल्ली : मछुआरों की हत्या के आरोपी दो मरीनों को भारत वापस भेजने से इटली सरकार के मना करने के बाद देश के अगले कदम को लेकर लग रहीं अटकलों के बीच आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने मुलाकात की। ये मुलाकात प्रधानमंत्री के आवास पर हुई। वहीं सर्वोच्च न्यायालय ने इटली के राजदूत के देश छोड़कर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
[bannergarden id=”8″]
प्रधानमंत्री ने कल इटली को चेतावनी दी थी कि यदि वह दो भारतीय मछुआरों की हत्या के आरोपी मरीनों को मुकदमे का सामना करने के लिए वापस नहीं भेजता है तो द्विपक्षीय संबंधों के लिए इसके परिणाम ठीक नहीं होंगे।
संसद के दोनों सदनों में कड़े शब्दों वाले बयान में प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया था कि इटली ‘‘राजनयिक संवाद के प्रत्येक नियम का उल्लंघन कर रहा है ।’’ उन्होंने इसे ‘‘अस्वीकार्य’’ करार दिया था ।
इटली द्वारा मरीनों – मैसिमिलियानो लातोर और सलवातोर गिरोन को वापस भेजे जाने से इंकार किए जाने के बाद सरकार संसद में विपक्ष के निशाने पर आ गई ।
[bannergarden id=”8″]
सुप्रीम कोर्ट ने दोनों मरीनों को 22 फरवरी को चार हफ्ते के लिए इटली जाने की इजाजत दे दी थी, ताकि वे वहां के आम चुनाव में मतदान कर सकें । उस समय इटली के राजदूत डैनियल मैंसिनी ने लिखित में आश्वासन दिया था कि दोनों मरीन 22 मार्च तक भारत वापस आ जाएंगे । ऐसी भी मांग उठ रही है कि राजदूत को देश से निष्कासित कर दिया जाए।