युवा व्यापार मण्डल के राहुल जैन अध्यक्ष व अमित शुक्ला बने महामंत्री

Uncategorized

RAHUL JAINFARRUKHABAD : उत्तर प्रदेश व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रदेश मंत्री अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश पालीवाल व व्यापार मण्डल के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों की सहमति पर युवा व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष पद पर राहुल जैन को अध्यक्ष व अमित शुक्ला को महामंत्री मनोनीत किया गया है।

संगठन ने उनसे विश्वास जताया है कि वह संगठन के लिए अधिक से अधिक समय देकर मजबूती प्रदान करेंगे। इसके साथ ही निर्देश दिये गये कि युवा व्यापार मण्डल की नगर कमेटी गठित करें। साहबगंज चैराहा निवासी राहुल जैन आर जे साइबर कैफे के मालिक हैं व खडि़यायी निवासी अमित शुक्ला एमडी सन्स के मालिक हैं।

[bannergarden id=”8″]
मनोनयन अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ प्रदेश मंत्री व्यापार मण्डल, मुन्नालाल गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नरेश पालीवाल महामंत्री, इकलाख खां नगर अध्यक्ष, रामकुमार गौतम नगर महामंत्री की सहमति से किया गया है। इस सम्बंध में संगठन की तरफ से उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मण्डल प्रतिनिधि मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता, मुकुन्द मिश्रा को भी पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है।