परीक्षा देने गया एकाउंटेंट का पुत्र लापता, गुमशुदगी दर्ज

Uncategorized

AAYUSH MISHRAFARRUKHABAD : शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला राजीवगांधी नगर में किराये के मकान में रह रहे एक फाइनेंस कंपनी के एकाउंटेंट का पुत्र इंटरमीडिएट की परीक्षा देने के लिए घर से निकला। दो दिन गुजर जाने के बाद भी वह घर वापस नहीं आया। पिता ने शहर कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज करायी।

पेशे से एक फाइनेंस कंपनी के एकाउंटेंट का काम कर रहे जितेन्द्र मिश्रा मूल रूप से कल्यानपुर कानपुर के निवासी हैं। बीते कुछ समय से राजीवगांधी नगर में सुरेन्द्रपाल सिंह के मकान में किराये पर रह रहे थे। जितेन्द्र मिश्रा का 17 वर्षीय पुत्र आयुष मिश्रा इंटर मीडिएट में रस्तोगी इंटर कालेज का छात्र है। बीते दिन परीक्षायें शुरू हुईं तो वह प्रातः तकरीबन 10 बजे रस्तोगी कालेज से प्रवेशपत्र लेने के लिए निकला और कहा कि इसके बाद वह घर आकर फिर परीक्षा देने जीआईसी फतेहगढ़ जायेगा। जहां उसका परीक्षाकेन्द्र था। आयुष के पिता जितेन्द्र मिश्रा ने उसे 50 रुपये का नोट किराये के लिए दिया लेकिन आयुष ने पैसे लेने से मना कर दिया और कहा कि उसके पास किराये के लिए पैसे हैं। छात्र अपने साथ अपना मोबाइल भी ले गया।

[bannergarden id=”8″]

परीक्षा का समय खत्म होने के बाद जब शाम साढ़े 6 बजे तक आयुष लौटकर घर नहीं आया तो परिजनों ने तलाशना शुरू किया। छात्र के अन्य मित्रों से भी पूछताछ की गयी लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। जिसके बाद आयुष के पिता जितेन्द्र सिंह की तहरीर पर पुलिस ने छात्र की गुमशुदगी दर्ज कर ली। जितेन्द्र सिंह ने बताया कि उसके किसी पुलिस के परिचित व्यक्ति ने सर्विलांस के द्वारा पता लगाकर आयुष की लोकेशन लाहौरी गेट दिल्ली बतायी है। वह पुत्र को मैसेज भी कर रहे हैं लेकिन कोई जबाब नहीं आ रहा है। इस सम्बंध में कोतवाल रूम सिंह यादव ने बताया कि छात्र को तलाशने का काम जारी है। शीघ्र छात्र की बरामदगी कर ली जायेगी।