कैन्टोमेंट बोर्ड बैठक में डाक्‍टर की संविदा बढ़ाने को लेकर सभासदों में ठनी

Uncategorized

army meatingFARRUKHABAD : कैन्टोमेंट बोर्ड की 2012-13 की बुधवार को अंतिम बोर्ड बैठक हुई। बोर्ड के अध्यक्ष ब्रिगेडियर पी के सिंह की भी उनके कार्यकाल की फतेहगढ़ में अंतिम बैठक थी। ब्रिगेडियर पी के सिंह प्रोन्नत होकर मेजर जनरल बनकर चेन्नई जा रहे हैं। नये कमांडेंट सजीव जेटली ने आज उनसे कार्यभार ग्रहण कर लिया।

बुधवार की बैठक में सबसे खास मुद्दा बोर्ड में डा0 उत्‍तम गौड़ का एक्सटेंशन रहा। जिसको लेकर सभासद अनवर जमाल व मुन्नालाल  ने उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार के बीच विवाद की स्‍थिति बन गयी। जिसके बाद काफी हंगामे के बाद, उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार के विरोध के बावजूद चयनित प्रतिनिधियों ने उनकी अच्छी सेवाओं को देखते हुए डा0 गौड़ के सेवा विस्तार को बहुमत से पारित कर दिया।

[bannergarden id=”8″]

8 सूत्रीय एजेंडे में सभी मांगें स्वीकार कर ली गयीं। जिसका खर्च जनवरी 2013 तक 6करोड़ 99 लाख से ऊपर रहा। पार्किंग टैक्स और प्रवेश शुल्क का ठेका मदन सिंह के नाम रहा। बैठक में नामित सदस्यों के साथ सीईओ केन्टोमेंट बोर्ड व चयनित प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।