बालू खनन में पकड़े गये ट्रैक्टर जुर्माने के बाद छोड़े

Uncategorized

tractorफर्रुखाबाद: जनपद में अवैध बालू खनन कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस की मिलीभगत से धड़ल्ले से विभिन्न घाटों पर अवैध बालू खनन कारोबार चलाया जा रहा है। जबकि शासन द्वारा बालू खनन पर रोक लगायी जा चुकी है। बीते 8 मार्च को एसडीएम कायमगंज द्वारा बालू खनन करके ले जा रहे 8 ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़ा था। जिनको एडीएम ने अर्थदण्ड लगाने के बाद छोड़ दिया। बीते 8 मार्च को एसडीएम कायमगंज ने सुरेश कुमार पुत्र उमेश निवासी मुड़ौल, आशीष पुत्र रामशंकर, रामबाबू पुत्र विद्याराम, विपिन कुमार पुत्र अशोक कुमार, रामदास पुत्र लोचन लाल, बेहनीराम पुत्र रामप्रसाद, राजीव पुत्र रामऔतार, नरायन स्वरूप पुत्र सियाराम, कन्हैयालाल पुत्र नत्थूलाल को अवैध बालू खनन करके ले जाते समय ट्रालियों सहित पकड़ा था। जिसके बाद एसडीएम ने सभी को पुलिस को सौंप दिया था। बुधवार को सभी आरोपियों को एडीएम के यहां पेश किया गया।

[bannergarden id=”8″]

जिसके बाद एडीएम कमलेश कुमार ने सुरेश कुमार पर 26944 रुपये, लालभैया पर 25972, आशीष पर 25972, रामबाबू पर 25486, विपिन कुमार पर 26944, रामदास पर 26458, बेनीराम पर 25972, राजीव कुमार पर 29860, रामनरायण स्वरूप पर 27430, कन्हैयालाल पर 26944 रुपये का जुर्माना लगाया गया। सभी को जुर्माना अदा करने के बाद छोड़ दिया गया।