FARRUKHABAD : कचहरी में दो अधिवक्ताओं के बीच जाति सूचक गालियां देने को लेकर जमकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि जाति सूचक गालियां देने वाले अधिवक्ता के साथ हाथापाई की नौबत तक आ गयी। सूचना पर पहुंचे वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने मामला रफादफा किया।
सुबह लगभग 11 बजे जैसे ही कचहरी में अधिवक्ता पहुंचे तो एक अधिवक्ता का दूसरे अधिवक्ता साथी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद एक अधिवक्ता के द्वारा कुछ जाति सूचक गाली गलौज कर देने पर उसके साथ हाथापाई हो गयी। सूचना जब वरिष्ठ अधिवक्ताओं को लगी तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर मामले को समझा।
[bannergarden id=”8″]
वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने कहा कि यह सब अधिवक्ताओं को जाति के आधार पर दो भागों में बांटने का काम साजिश के तहत किया जा रहा है। इसका उद्देश्य अधिवक्ताओं की हड़ताल को तोड़ने की कोशिश करना है। उल्लेखनीय है कि विगत लगभग दो सप्ताह से अधिवकता हड़ताल पर चले आ रहे हैं।