FARRUKHABAD : सफाई के नाम पर लोहिया अस्पताल की स्थिति कौन नहीं जानता और उस पर शवगृह की हालत तो देखते ही बनती है। गंध और संड़ांध तो कई मीटर दूर से ही आने लगती है और उसके उपकरण भी पूर्ण रूप से ठीकठाक नहीं चल रहे। मुख्य चिकित्साधिकारी ने लोहिया अस्पताल का निरीक्षण किया तो उन्होंने शवगृह के अंदर शव जमीन पर पड़ा देख सीएमओ भड़क गये।
मुख्य चिकित्साधिकारी राकेश कुमार, जिलाधिकारी पवन कुमार के लोहिया अस्पताल पहुंचने की खबर पर जब अस्पताल पहुंचे तो डीएम के जाने के बाद उन्होंने लोहिया अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लोहिया अस्पताल के शवगृह को देखने के लिए जब सीएमओ पहुंचे तो शवगृह का दरबाजा खुलते ही जमीन पर अज्ञात बाइक सवार का शव पड़ा देखा तो सीएमओ आग बबूला हो गये। मौके पर उपस्थित कर्मचारियों को उन्होंने जमकर आड़े हाथों लिया।
[bannergarden id=”8″]
जिसके बाद उन्होंने मौके पर मौजूद लोहिया अस्पताल के सीएमएस नरेन्द्रबाबू कटियार को निर्देशित किया कि किसी भी व्यक्ति का शव जमीन पर इस तरह नहीं रखा जायेगा। लोहिया अस्पताल में आने वाले शवों को शवगृह में रखकर कूलिंग सिस्टम में रखा जायेगा। जिससे शव अगर कई दिनों तक रखना पड़े तो वह बदबू न दे। उन्होंने इस दौरान लोहिया कैम्पस में बने वाटर प्यूरीफायर सिस्टम का भी निरीक्षण किया और उसे भी गर्मियों के चलते चालू कराने के निर्देश दिये।