प्रधानों के भ्रष्टाचार के खिलाफ सर्वोदय मण्डल ने खोला मोर्चा

Uncategorized

LAXMAN SINGHFARRUKHABAD : जनपद में ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानों द्वारा विकास कार्यों के नाम पर जमकर गोलमाल किया जा रहा है। अधिकारी भी भ्रष्ट प्रधानों को बढ़ावा देने में जुटे हुए है। जिसको लेकर सोमवार को जिला सर्वोदय मण्डल के लगभग एक दर्जन कार्यकर्ताओं ने डीएसओ कार्यालय के सामने हवन यज्ञ कर भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।

कार्यकर्ताओं ने बुद्धि शुद्धि हवन यज्ञ के बाद धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान कहा गया कि ग्राम खिनमिनी के प्रधान पति ने ग्रामीणों को स्मैक, चरस व झूठे मुकदमों में फंसाने तक की धमकी दी है। ऐसा ही हाल अमलैया आशानंद, होतेपुर का भी है। ग्राम प्रधानों द्वारा मनरेगा, नाली, खड़न्जा निर्माण, वृक्षारोपण, फर्जी राशनकार्ड, आवास आवंटन आदि में बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी करके जनता की गाड़ी कमाई का पैसा निजी हित में प्रयोग किया गया है। छात्रवृत्ति, मिड डे मील, विधवा, वृद्वावस्था, विकलांग पेंशन योजना में भी मृतकों को लाभ दिया गया है। जबकि पात्र दर दर की ठोकरें खा रहे हैं, उन्हें किसी भी प्रकार की राहत नहीं दी गयी है।

[bannergarden id=”8″]

उन्होंने कहा कि प्रधानों के खिलाफ शुरू किया गया सत्यागृह अनवरत चलाया जायेगा। इसमें पीड़ित ग्रामीण सभी गांवों से आकर स्थाई रूप से भागीदारी करेंगे। सत्यागृह में लक्ष्मण सिंह एडवोकेट, सुबोध अवस्थी, उमेश पाल सिंह, विक्रांत भाई, महेशराज हुसैन, पुखलाल, सुरेन्द्र सिंह, संजीव सिंह, विद्यानंद, चन्द्रपाल वर्मा, रामप्रकाश, जगदीश प्रसाद वर्मा, शिवरतन शाक्य, मुन्नालाल राजपूत, अमित राजपूत, धर्मेन्द्र, नरेन्द्र सिंह, राघवेन्द्र मोहन मिश्रा एडवोकेट आदि मौजूद रहे।