साफ करने के बहाने सास बहू से लाखों के जेबरात ठगे

Uncategorized

mahilaKAIMGANJ  (FARRUKHBAD) :  कोतवाली कायमगंज क्षेत्र स्थित रेलवे स्टेशन पर बनी कालोनी निवासी प्रमोद भारद्धाज की मां व पत्नी से साबुन बेचने एवं जेबरात साफ करने के बहाने आये युवक जेबरात ठगकर फरार हो गये। ठगों के जाने के बाद सास बहू का रो रो कर बुरा हाल है।

घटना के अनुसार रेलवे स्टेशन कालोनी में बर्तन साफ करने का साबुन बेचने वाले दो युवक आये। जिन्होंने प्रमोद कुमार भारद्धाज की पत्नी सीमा व उसकी मां गिरजा देवी से कहा कि वह लोग विम साबुन बेचते हैं। यदि उन्हें लेने हों तो वह सस्ते में दे देंगे। सस्ते की बात पर सास बहू के मुहं में पानी आ गया। दोनो बिम साबुन खरीदने लगीं तभी उनमें से एक युवक ने कहा कि वह सोने चांदी के जेबरात भी साफ करते हैं। यदि उन्हें करवाना हो तो दो मिनट में साफ करके दे देंगे। जिस पर सास बहू  दो जोड़ी कुन्डल,दो अंगूठी,झुमकी,टाप्स,मंगलसूत्र ले आयीं व उन ठगों को पकड़ा दी।

[bannergarden id=”8″]

ठगों ने कहा कि जेबरात साफ करने के लिए उन्हें हल्दी का गरम पानी चाहिए होगा, यदि वह हल्दी का गरम पानी ला दें तो वह उनके जेबरात को खूब चमका देंगे। ठगों की बातों में आकर सास बहू झटपट हल्दी का पानी गरम करने किचिन में चली गयीं। इसी दौरान ठग जेबरात समेट कर वहां से निकल लिए। जब सास बहू घर से बाहर आयीं तो वहां कोई नहीं मिला। यह देख दोनो रोने चिल्लाने लगी। लेकिन अब उनका रोना चिल्लाना सुनने वाला वहां कोई नहीं था। मोहल्ले की भीड़ इकट्ठी हो गयी। लोगों को समझने में देर न लगी कि महिलाओ के साथ ठगी हो गयी है। महिलाओ के अनुसार ठग दो जोड़ी कुन्डल,दो अंगूठी,झुमकी,टाप्स,मंगलसूत्र आदि उड़ा ले गये।