FARRUKHABAD : कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के बड़े चौराहे से पड़ोसी जनपद अलीगढ़ के श्यामगढ़ी निवासी दो युवकों को उस समय ठगों ने अपना शिकार बना लिया जब वह आर्मी में नौकरी के लिए पहुंचे। ठगों ने रुपये लेकर उन्हें कुछ देर रुकने के लिए कहा और फिर दोबारा लौटकर नहीं आये।
मिली जानकारी के मुताबिक अलीगढ़ से कन्हैयालाल पुत्र डालचन्द्र अपने साथी देवेन्द्र के साथ मिलेट्री में भर्ती होने की बात कर रहा था। जिस पर कन्हैयालाल के हाथरस निवासी एक परिचित व्यक्ति ने किसी दलाल से कन्हैयालाल व देवेन्द्र की बात करायी। दलाल ने दोनो युवकों को आश्वासन दिया कि वह आगामी समय में उन्हें आर्मी में भर्ती करा देंगे। बातचीत के कुछ समय बाद दलाल ने कन्हैयालाल से फोन द्वारा सम्पर्क साधा और रुपये लेकर फतेहगढ़ पहुंचने की बात कही। जिसके बाद कन्हैयालाल अपने साथी देवेन्द्र के साथ 70 हजार रुपये लेकर फतेहगढ़ चौराहा पहुंचा। जहां वह दलाल भी पहुंच गया। जिसने कन्हैयालाल को आश्वासन दिया था।
[bannergarden id=”8″]
कन्हैयालाल का आरोप है कि फतेहगढ़ के किसी आलोक गुप्ता नामक व्यक्ति के द्वारा ठगों ने 70 हजार रुपये ले लिये और आर्मी अधिकारियों से बात करने की कहकर चले गये। जिसके बाद वह लौट कर नहीं आये। सूचना पर फतेहगढ़ पुलिस मौके पर गयी। लेकिन कोई आरोपी हत्थे नहीं चढ़ा। इस सम्बंध में फतेहगढ़ कोतवाली के एस एस आई मंसूरीलाल सोनकर ने बताया कि मामले के सम्बंध में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पीड़ित युवक पुनः आने की बात कहकर गये हैं। शिकायत होने पर मामला दर्ज किया जायेगा। फिलहाल प्रकरण की जांच की जा रही है।