डीएम ने दी त्यौहारों व परीक्षाओं के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने की नसीहत, धारा 144 लागू

Uncategorized

dm pwan kumar kalectrate1FARRUKHABAD : कलेक्ट्रेट सभागार में कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी पवन कुमार ने सभी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि महाशिवरात्रि, नवरात्र, होली और बोर्ड की परीक्षाएं सम्पन्न होने जा रही हैं। इसको दृष्टिगत रखते हुए जनपद में धारा 144 लागू कर दी गई है।

जिलाधिकारी ने कहा कि बैठक में सीओ और एसडीएम दोनो लोग मौजूद हैं, वह आपस में समन्वय रखकर अपने अपने क्षेत्रों में कानून व्यवस्था की स्थिति पर कड़ी नजर बनाये रखें। इस तथ्य की जानकारी पूर्व में अवश्य प्राप्त कर लें जहां होली जलाने को लेकर कोई विवाद हों। समय रहते प्रभावी कार्यवाही करें। पुलिस स्टेशन के त्यौहार रजिस्टर से जानकारी प्राप्त कर लें और अराजक तत्वों पर पैनी नजर बनाये रखें।

शांति समिति की बैठक तहसील स्तर पर आयोजित करवायें और जिला स्तर की बैठक कलेक्ट्रेट में बुलवायें। जहां पर त्यौहार पर शांति व्यवस्था, आपसी भाईचारा, सौहार्द पर चर्चा करें।

[bannergarden id=”8″]
पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र सिंह ने कहा कि जनपद में बोर्ड परीक्षाओं और त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए पर्याप्त पुलिस फोर्स जनपद में उपलब्ध हैं। हर थाने और पुलिस चौकी में पर्याप्त पुलिस बल रहेगा। थानेदार, सीओ और एसडीएम क्षेत्र में दौरा कर कानून व्यवस्था को बनाये रखेंगे। होली पर एक दो दिन पूर्व शराब की दुकानों के बंदी के आदेश निर्गत कर दिये जाते हैं। परन्तु यह देखा गया है कि चोरी छिपे शराब बेची जाती है। इस बार बंदी के दिनों में समस्त देशी-विदेशी मदिरा की दुकानों के तालों की चाबी सम्बंधित क्षेत्र के थानों और चौकियों में रखी जायेगी। इसका कड़ज्ञई से पालन किया जायेगा। आवकारी टीम और पुलिस टीम अभियान चलाकर त्यौहार के पूर्व शराब की भट्टियों को नष्ट करेंगे।

महाशिवरात्रि पर कमालगंज ब्लाक के श्रंगीरामपुर में कांवरियों की भीड़ के जुटने पर पुलिस के विशेष इंतजाम किये गये हैं। बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट, एडीएम, अपर पुलिस अधीक्षक, सभी सीओ, एसडीएम आदि उपस्थित रहे।