बोर्ड परीक्षा के दौरान शिक्षक नहीं रख सकेंगे मोबाइल

Uncategorized

dm pwan kumar kalectrate2FARRUKHABAD : जिलाधिकारी पवन कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में केन्द्र व्यवस्थापक, जोनल मजिस्ट्रेटों एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक कर नकल विहीन, भयमुक्त वातावरण में हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षायें सम्पन्न कराने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने कहा कि केन्द्र व्यवस्थापक के अतिरिक्त परीक्षा केन्द्रों पर कोई भी शिक्षक या परीक्षार्थी मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं। परीक्षा के दौरान सभी उपजिलाधिकारी, थानाध्यक्ष, परीक्षा केन्द्रों का दौरा करते रहेंगे। कुछ केन्द्र व्यवस्थापकों की केन्द्रों पर प्रश्नपत्रों की सुरक्षा की मांग पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि दो सशस्त्र गार्ड परीक्षा केन्द्रों पर तैनात रहेंगे।

[bannergarden id=”8″]

अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने आश्वस्त करते हुए कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सभी परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस का बंदोबस्त रहेगा। उन्होंने कहा कि किसी को भी कोई दिक्कत होने पर वह जिलाधिकारी के मोबाइल नम्बर 9454417552 व अपर पुलिस अधीक्षक के मोबाइल नम्बर 9454401044 पर आवश्यकता पड़ने पर फोन कर या एसएमएस के द्वारा भी सूचना दे सकता है।

जिला विद्यालय निरीक्षक नन्दलाल यादव ने बताया कि हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षाओं को सम्पन्न कराने के लिए सम्पूर्ण जनपद में 80 परीक्षाकेन्द्र बनाये गये हैं। परीक्षा के प्रश्नपत्रों को केन्द्रों पर भेजवाया जा चुका है। विद्यार्थियों के प्रवेशपत्रों का भी वितरण किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि सभी केन्द्र व्यवस्थापक शांति पूर्ण ढंग से नकलविहीन परीक्षायें करवायें। इस दौरान केन्द्र व्यवस्थापक व सम्बंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।