स्वास्थ्यकर्मी के घर तोड़फोड़ से कर्मचारी आक्रोषित

Uncategorized

karmchariFARRUKHABAD : कायमगंज के सामुदायिक स्वास्थ्यकेन्द्र पर तैनात महिला स्वास्थ्यकर्मी जनकनंदिनी वर्मा के घर में घुसकर मारपीट के मामले में पहले ही पुलिस द्वारा दोनो तरफ से जबाबी एनसीआर दर्ज की जा चुकी थी। लेकिन कर्मचारियों का आरोप है कि पुलिस आरोपी पक्ष के साथ मिलकर महिला स्वास्थ्यकर्मी पर दबाव बना रही है। जिसको लेकर लोहिया अस्पताल में राज्य कर्मचारियों ने एक बैठक कर पुलिस को कड़े लहजे में कहा है कि अगर पुलिस कोई कड़ा कदम नहीं उठाती तो कर्मचारी आंदोलित होंगे।

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के मंत्री डा0 एस एन सचान के नेतृत्व में लोहिया अस्पताल के सभागार में कर्मचारी एकत्रित हुए और उन्होंने महिला स्वास्थ्यकर्मी जनकनंदिनी वर्मा के घर में घुसकर तोड़फोड़ के मामले की घोर निंदा की और कहा कि पुलिस जिस तरह से आरोपी अविनाश के साथ मिलकर पीड़ित स्वास्थ्यर्मी पर दबाव बना रही है, यह बिलकुल गलत है। जिसकी राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद घोर निंदा करता है। बताते चलें कि मंगलवार को स्वास्थ्यकर्मी जनकनंदिनी वर्मा के पुत्र भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व नगर अध्यक्ष संजय वर्मा व अधिवक्ता अविनाश गंगवार के बीच मारपीट हो गयी थी। आपसी मारपीट तो निबट गयी वहीं संजय वर्मा ने आरोप लगाया था कि अविनाश ने उसके घर में घुसकर मारपीट कर तोड़फोड़ भी कर दी थी। वहीं अधिवक्ता अविनाश गंगवार ने मारपीट के सम्बंध में कोतवाली पहुंचकर 50 हजार रुपये लूट लेने की जबावी तहरीर दी थी। पुलिस ने लूट का प्रकरण लिखने में हीलाहवाली की तो अधिवक्ताओं द्वारा अवनीश पर प्राणघातक हमला होने की तहरीर कोतवाली में दी गयी थी। अधिवक्ता की तरफ से दी गयी तहरीर पर पुलिस ने संजय वर्मा व उसके भाई राजू वर्मा के विरुद्व धारा 307 का मुकदमा दर्ज कर लिया था।

[bannergarden id=”8″]

वहीं स्वास्थ्यकर्मियों की तरफ से मामला उग्र होता देख देर रात पुलिस ने अधिवक्ता अवनीश के खिलाफ भी एनसीआर दर्ज कर ली थी। जिसको लेकर लोहिया अस्पताल में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने एक मंत्रणा बैठक की। जिसमें कहा गया कि पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं के दबाव में कर्मचारी पर दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस शीघ्र कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लेगी तो राज्य कर्मचारी आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। बैठक में चक्र सिंह यादव, पंकज शुक्ला, ग्रीश, सोनेलाल, अरुण दुबे, संजीव कुमार, प्रांशु कुमार, राकेश, कमलेश, ओमप्रकाश, सुरेश, अजीत आदि मौजूद रहे।