FARRUKHABAD : जनपद में लम्बी दूरी की ट्रेन छपरा-मथुरा एक्सप्रेस के फतेहगढ़ में रुकवाने की मांग को लेकर तमाम संगठनों ने आंदोलन तक की धमकी दी थी। लेकिन संगठनों के लाख प्रयास के बावजूद भी फतेहगढ़ में छपरा एक्सप्रेस ट्रेन का स्टापेज नहीं हो पाया था। रेल बजट से पूर्व लुईस खुर्शीद ने ज्ञापन इस सम्बंध में रेल मंत्री को ज्ञापन दिया था।
देर शाम प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी 20 मार्च से छपरा मथुरा एक्सप्रेस का फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन पर स्टापेज हो गया है। फतेहगढ़ स्टेशन पर छपरा एक्सप्रेस दो मिनट के लिए रुकेगी। 1507 अप फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन पर 17 बजे आयेगी, जिसके बाद 17 : 02 बजे फर्रुखाबाद के लिए रवाना हो जायेगी।
[bannergarden id=”8″]
इसी प्रकार छपरा मथुरा एक्सप्रेस 1508 डाउन फतेहगढ़ स्टेशन पर 3: 16 बजे आयेगी और दो मिनट के स्टापेज के बाद 3 : 18 पर कानपुर के लिए रवाना हो जायेगी। छपरा मथुरा एक्सप्रेस ट्रेन के फतेहगढ़ में रुकने से सबसे बड़ा आराम आर्मी जवानों को होगा। जिन्हें मथुरा व छपरा इत्यादि की लम्बी सफर करने के लिए फर्रुखाबाद से ट्रेन पकड़नी पड़ती थी।