FARRUKHABAD : मात्र एक मिस्ड-काल से शुरू हए प्रेम पसंग की परिणीति आठ माह पूर्व घटियाघाट पुल पर मुलाकात पर हुई तो प्रेमी और प्रेमिका जमाने को धता बताकर उड़न-छू होगये। दोनों घटियाघाट पुल पर मिले और भागने का फैसला कर लिया। लेकिन जमाने को उनकी मोहब्बत रास नहीं आयी। प्रेमिका के परिजनों की शिकायत पर आठ माह बाद पुलिस ने प्रेमी युगल को गाजियाबाद से पकड़ लिया।
घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास की है जहां पड़ोसी जनपद हरदोई के पचदेवरा कुरारी निवासी सोनू पुत्र विजेश्वर सिंह परमार एक मकान में राज मिस्त्री का काम करता था। जिस पर आठ माह पूर्व उसके मोबाइल पर एक लड़की ने सम्पर्क साधा। लड़की आवास विकास क्षेत्र की ही थी। उसके पिता रिक्शा चालक थे। 15 दिन फोन पर हुई बातचीत में दोनो ने अपने रिश्ते की धार को और तेज किया और शादी के बंधन में बंधने का फैसला कर लिया। दोनो परिवार राजी नहीं थे। जिस पर आठ माह पूर्व सोनू ने प्रेमिका को घटियाघाट पुल पर बुलाया और वहीं से दोनो उड़न छू हो गये।
[bannergarden id=”8″]
गाजियाबाद के अम्बेडकर नगर पुलिस चौकी के निकट सोनू ने एक कमरा किराये पर लिया और वहीं एक मंदिर में शादी कर ली। सोनू परिवार को चलाने के लिए गाजियाबाद में ही राजमिस्त्री का काम करने लगा। लेकिन वहीं लड़कियों के परिजनों ने शहर कोतवाली में बहला फुसला कर लड़की को भगा ले जाने का मुकदमा पंजीकृत कराया। तब से पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही थी। आखिर घटना के आठ माह बाद पुलिस को दोनो प्रेमी युगल के गाजियाबाद में होने की सुराग लग गया और बीती रात पुलिस ने प्रेमी युगल को गाजियाबाद से पकड़ लिया और फतेहगढ़ कोतवाली ले आयी। इस सम्बंध में शहर कोतवाल रूम सिंह यादव ने बताया कि पकड़े गये सोनू से पूछताछ चल रही है। पूछताछ के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।