बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए अब शपथपत्र अनिवार्य

Uncategorized
Affidavi1FARRUKHABAD : समाजवादी पार्टी द्वारा बांटे जा रहे बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए इस आशय का शपथपत्र देना होगा कि उन्हें अभी तक नौकरी नहीं मिली या वह नौकरी नहीं करते।
प्रदेश सरकार द्वारा बांटे जा रहे बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए इस आशय का हलफनामा सम्बंधित सेवा योजन कार्यालय में जमा करना होगा कि अभी तक उन्हें नौकरी नहीं मिली है। इसके लिए शपथ पत्र देने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू कर दी जायेगी। बेरोजगारी भत्ता पाने वाले इच्छुक अभ्यर्थी यदि बेरोजगार होने का हलफनामा जमा नहीं करते हैं तो उनकी अगले वित्तीय वर्ष में भत्ते की धनराशि बंद कर दी जायेगी।
सेवायोजन कार्यालय से प्राप्‍त आंकड़ों के अनुसार दिसंबर तक 7 हजार 987 बेरोजगारों को भत्‍ता स्‍वीकृत किया जा चुका है। अगली किस्‍त के लिये इन अभ्‍यर्थियों को अभी तक किसी सेवा में न होने अर्थात बेरोजगार होने का शपथपत्र देना होगा। जनवरी, फरवरी व मार्च में स्‍वीकृत आवेदकों को भी साथ में शपथपत्र लगाना होगा।