लखनऊ : छात्रों में मुफ्त लैपटॉप-टैबलेट दिए जाने की प्रदेश सरकार की चुनावी घोषणा को शिक्षण संस्थान अमली जामा पहनाएंगे। विद्यार्थियों को कोई भी आवेदन नहीं करना है। स्कूल और शिक्षा संस्थानों को इसके लिए यूसर पासवर्ड दिया जा रहा है| उन्होंने बताया कि सभी शिक्षण संस्थाओं को यूजर आईडी और पासवर्ड जारी किया गया है। इस यूजर आईडी और पासवर्ड के सहारे लैपटॉप-टैबलेट वितरण के लिए तैयार की गई वेबसाइट पर पात्र विद्यार्थियों का ब्यौरा दर्ज कराया जाएगा।
लैपटॉप-टैबलेट वितरण: 15 मार्च तक राजकीय, सरकारी सहायताप्राप्त और 30 मार्च तक वित्त विहीन शैक्षिक संस्थाओं को देना है विद्यार्थियों का ब्यौरा
ऑनलाइन डाटा फीडिंग का पहला चरण 15 मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके तहत राजकीय शैक्षिक संस्थानों और राज्य द्वारा वित्त पोषित संस्थानों को सबसे पहले छात्र-छात्राओं का ब्यौरा 15 मार्च तक उपलब्ध करा देना है। वित्त विहीन संस्थाओं को 30 मार्च तक विद्यार्थियों का ब्यौरा वेबसाइट पर उपलब्ध करा देना है।
तो बोर्ड परीक्षाओं में अव्यवस्था
प्रदेश सरकार ने अपनी चुनावी घोषणा पूरा करने के लिए बोर्ड परीक्षा को ही दांव पर लगा दिया है। गौरतलब है कि प्रदेश में 12 मार्च से बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रहीं हैं। शिक्षण संस्थाओं को 15 मार्च तक विद्यार्थियों का ब्यौरा देने को कहा गया है। ऐसे में मुश्किल तय है।
वेबसाइट पर होगा दारोमदार
लैपटॉप-टैबलेट वितरण के लिए शिक्षण संस्थानों को डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट यूपीलैपटॉप-टैबलेटडिस्ट्रीब्यूशन डॉट इन पर पिछले वर्ष दसवीं पास कर 11वीं और 12वीं पास कर स्नातक प्रथम वर्ष में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों का आंकड़ा भेजना है।
[bannergarden id=”8″]
डीआईओएस कार्यालय में शिकायत पटल
लैपटॉप-वितरण में अनियमितता से संबंधित किसी भी शिकायत के लिए डीआईओएस कार्यालय में एक शिकायत पटल बनाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त डीआईओएस कार्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। शिकायत सही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ शासनादेश के अनुसार तत्काल कार्यवाही की जाएगी।