जमीन के फर्जी बैनामे और अवैध कब्जे में सपा नेता की डीएम से शिकायत

Uncategorized

FARRUKHABAD : जनपद में सपा नेताओं द्वारा फर्जी बैनामा व अवैध कब्जों का दौर जारी है। कायमगंज क्षेत्र के ग्राम मीरपुर कमरुद्दीन नगर निवासी इन्द्रबाबू व देवेन्द्र कुमार चतुर्वेदी पुत्र चन्द्रप्रकाश चतुर्वेदी ने जिलाधिकारी से सपा नेता कल्लू यादव व उनके ही कुछ साथियों के विरुद्व अवैध कब्जा करने व फर्जी बैनामा कराने में जिलाधिकारी पवन कुमार से शिकायत की है।

इन्द्रबाबू व देवेन्द्र कुमार द्वारा डीएम से की गयी शिकायत में कहा गया है कि सपा नेता कल्लू यादव ने 27 बीघा जमीन की कुछ दिन पूर्व ही कमरुद्दीन नगर निवासी एक गरीब ब्राहमण पर दबंगई व गुन्डागर्दी के बल पर आमोद पुत्र कटोरी देवी, प्रमोद पुत्र सुखलाल, विनोद पुत्र कटोरी देवी के नाम फर्जी कागजात तैयार करवा दिये थे। जबकि यह जमीन पहले से ही इन्द्रबाबू के पिता चन्द्रप्रकाश चतुर्वेदी के नाम थी। जब इन्द्रबाबू व देवेन्द्र ने फर्जी बैनामा का विरोध किया तो इन्होंने विपक्षियों की मदद कर 156/3 का मुकदमा फर्जी तरीके से लगवा दिया।

[bannergarden id=”8″]

जमीन पर एसडीएम कोर्ट कायमगंज में 6 मार्च की तारीख लगे होने के बाद भी आमोद, प्रमोद, विनोद, सुखलाल, रामाधार ने 27 बीघा जमीन से 18 फरवरी को खेत में खड़े नर्सरी के हरे पौधे, आलू गेहंू की फसल उजड़वा दी। इसके साथ ही 1 मार्च को आमोद, प्रमोद, विनोद, सुखलाल व रामाधान ने जमीन कल्लू यादव के नाम करवा दी।

देवेन्द्र चतुर्वेदी व इन्द्रबाबू चतुर्वेदी ने जिलाधिकारी से गुहार लगाते हुए कहा है कि प्रकरण की जांच कर निपटारा न किया गया तो वह अपने परिवार सहित खुदकशी कर लेगे। इस सम्बंध में पीड़ित ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, डीजीपी उत्तर प्रदेश को भी पत्र भेजा है।