कन्नौज : मुख्यमंत्री अखिलेश यादव चेक वितरण समारोह में विरोधियों पर हमले करने की बजाय यहां की जनता को विकास का तोहफा देकर गए। विकास का तोहफा देने के साथ ही यहां की जनता को समाजवादियों का सदैव साथ देने की दुहाई देते हुए सीएम ने कहा कि इत्र के बाद दुनियां में कन्नौज आने दिनों में विकास के लिए जाना जाएगा और विकास के क्षेत्र में कन्नौज इतिहास लिखेगा।
सीएम अखिलेश यादव ने राजनीतिक सूझबूझ कर इस्तेमाल करते हुए पार्टी के सात कद्दावर नेताओं को मंच बुलवा कर बैठवाया, जबकि वह पहले मंच की दाहिनी ओर बनी दीर्घा में बैठे थे। इसके साथ ही कार्यकर्ताओं के बीच जाकर उनके हालचाल भी पूछे।
सीएम श्री यादव मंच पर आने के बाद वरिष्ठ नेताओं प्रदेश सचिव पुष्पराज जैन पंपी, बृजेन्द्र नारायण सक्सेना, पूर्व प्रदेश सचिव मनोज दीक्षित, पूर्व चेयरमैन हाजी हसन, पूर्व चेयरमैन रईस हसन, मुन्ना दारोगा व तुफैल अहमद शानू को मंच के सामने दाहिनी दीर्घा में बैठा देख, उन्हें मंच पर बुलाया। इससे पहले वह पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं के लिए बने मंच पर गए और उनसे बातचीत की। मंच पर राज्य मंत्री विजय बहादुर पाल और कैबिनेट मंत्री सतीश दीक्षित भी मौजूद रहे| इस दौरान सपा महासचिव संजय सामवेदी, कैश खां, प्रताप सिंह यादव, श्याम सिंह यादव, इंद्र कुमार गुप्ता, मनीष यादव डंपी, राशिद जमाल सिद्दीकी, संजू कटियार, अरशद जमाल सिद्दीकी, वीरेन्द्र गिहार, विजय शुक्ला, भौले कुरैशी नाजिम खां, प्रीतू कटियार, मंगल खां व पद्म सिंह भदौरिया मौजूद रहे।
[bannergarden id=”8″]
बोर्डिग मैदान के ऐतिहासिक मंच से सीएम के पिता व सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने वर्ष, 2007 में कन्या विद्याधन व बेरोजगारी भत्ता के चेक वितरित किए थे, तो अब उसी मंच से मुख्यमंत्री ने इन्हीं योजनाओं के पात्रों को लाभांवित किया। राजनीति में सरल छवि और अपनी ओर लोगों को आकर्षण करने वाले सीएम श्री यादव ने कहा कि लोहिया, नेता जी (मुलायम सिंह यादव), तीन बार उन्हें और उनकी पत्नी को निर्विरोध सांसद बनाने वाली जनता को वह विकास के तोहफे देकर सबसे आगे रखेंगे। उन्होंने कहा कि पूरी समाजवादी सरकार पर यहां के विकास की जिम्मेदारी है। इसमें कोई कसर नहीं छोड़ा जाएगा। मेडिकल कालेज, इंजीनियरिंग कालेज समेत कई महत्वपूर्ण योजनाओं को संचालित किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ममता कनौजिया, पूर्व विधायक अरविन्द प्रताप सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष दिनेश यादव, मोहम्मद नकीम, दिलीप गुप्ता, सुधीर यादव व जितेन्द्र गुप्ता मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जनपद के विकास को आगे बढ़ाते हुए रविवार को 1.09 अरब की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इसमें 47 परियोजनाओं का शिलान्यास व 24 परियोजनाओं का लोकार्पण मुख्यमंत्री ने बटन दबाकर किया। इसके साथ ही सीएम ने विकास का वादा दोहराया और विकास में कन्नौज सबसे आगे रहेगा। एडीएम रमेश चंद्र यादव, डीके श्रीवास्तव, संतोष कुमार यादव, मुन्ना यादव, इन्द्रपाल सोनकर, संदीप कुमार, राजेश सिंह, राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।
-210.77 लाख की लागत से बने राजकीय महिला महाविद्यालय का लोकार्पण
-586.15 लाख की लागत से बनने वाले गसीनपुर क्षेत्र में लगने वाले अवशीतन प्लांट और छिबरामऊ में 100 शैय्या के अस्पताल का शिलान्यास
-नाबार्ड की 7 सड़कें, जिला योजना 2012-13 की 15 सड़कों का शिलान्यास
-27 सड़के जनेश्वर मिश्रा ग्राम विकास योजना, 7 मार्केटिंग हब का लोकार्पण