साधान चौकी में लगे चिकित्सा शिविर में 2750 मरीजों ने कराया परीक्षण

Uncategorized

rajni sareenफर्रुखाबाद: शहर में एस एन साध ट्रस्ट की ओर से सधवाड़ा स्थित साधान चौकी में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कई विशेषज्ञ व अमेरिकन डाक्टर द्वारा परीक्षण किये जाने की सूचना पर मरीजों की भारी भीड़ उमड़ी। जिसमें 2750 मरीजों ने अपना परीक्षण कराया।

डा0 रजनी सरीन के नेतृत्व में साधान चौकी में लगे निःशुल्क चिकित्सा शिविर में सुबह से ही मरीज पहुंचने शुरू हो गये थे। देखते ही देखते मरीजों की लम्बी लाइनें साधान चौकी पर लग गयी। 2750 मरीजों ने अपना पंजीकरण शिविर में करवाया। जिसमें 300 मरीजों का अल्ट्रासाउण्ड व 50 का एक्स रे किया गया। पुलिस भी पूरे समय मुस्तैद रही। चिकित्सकों के देखने के बाद मरीजों को दवा वितरण के लिए एनएकेपी डिग्री कालेज के निकट एक भवन में कैम्प लगाया गया। शिविर में गुर्दा, टीवी, जोड़ों में दर्द, दंत रोग, स्त्री रोग, चर्म रोग, नाक कान व गला के इलाज किये गये। टीवी के मरीजों को उपचार हेतु लोहिया अस्पताल भेजा गया। जहां से उनका उपचार सुचारू रूप से किया जायेगा।  इस दौरान कार्यक्रम संयोजक डा0 मनोज मेहरोत्रा पूरे समय मौजूद रहे।

[bannergarden id=”8″]

इस दौरान डा0 रजनी सरीन के अलावा डा0 सिम्मी अग्रवाल, डा0 आशा भल्ला, डा0 अंजली गोस्वामी, डा0 मनोज मेहरोत्रा, डा0 विपुल अग्रवाल, डा0 एन पी पाण्डेय, डा0 सुबोध वर्मा, डा0 गगन कैन्डी, डा0 मनीश भल्ला, डा0 अरविंद कटियार, डा0 आर पी रस्तोगी, डा0 पी के रस्तोगी, डा0 संजीव बंसल के अलावा अमेरिकी डाक्टर गुर्दा रोग विशेषज्ञ एवं डा0 रजनी सरीन की बहू डा0 सुची आनन्द ने मरीजों का परीक्षण किया।