टैक्सी पलटने से बालिका की मौत, आधा दर्जन परिजन घायल

Uncategorized

accident accident2फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अमेठी कोहना निवासी सुभाष जाटव की आठ वर्षीय पुत्री की टैक्सी पलटने से मौत हो गयी। आधा दर्जन से अधिक परिजन गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को लोहिया अस्पताल भिजवाया गया। मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कुमार, शहर कोतवाल रूम सिंह यादव भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।accident3

 

सुभाष जाटव के परिवारी नीलम पत्नी विक्की निवासी गंगा दरबाजा के पांच माह के पुत्र का मोहबौर था। जिसका कार्यक्रम घटियाघाट क्षेत्र स्थित भैरोंघाट मंदिर पर रखा गया था। मुन्डन संस्कार में एक सैकड़ा से अधिक लोग शामिल होने गये थे। गंगादरबाजा से नीलम अपने पुत्र व परिजनों के साथ सीधा भौरों मंदिर पहुंची थी। इधर से चांदपुर पातीनगला निवासी सुभाष जाटव की आठ वर्षीय पुत्री सुमा, मां अनीता के अलावा मंजू पत्नी राजाराम, रामा पत्नी रघुवीर, बेबी पत्नी फुलवारी व फुलवारी का 10 वर्षीय पुत्र सुमित आदि लोग भी भैरों मंदिर पहुंच गये। कार्यक्रम खत्म होने के बाद नीलम मंदिर से सीधे अपने घर चली गयी। इधर सुमा के साथ आधा दर्जन से अधिक परिजन चांदपुर के लिए निकले। तभी अमेठी कोहना मोड़ के निकट स्थित आमिर मच्छर लोशन की फैक्ट्री के निकट सामने से आ रही मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में टैक्सी के चालक आशू पुत्र राकेश जाटव निवासी चांदपुर ने तेज रफ्तार टैक्सी में ब्रेक मार दी। जिससे टैक्सी अनियंत्रित होकर घटना स्थल पर ही पलट गयी।

[bannergarden id=”8″]

देखते ही देखते टैक्सी में बैठे कई लोग जख्मी हो गये। आठ वर्षीय सुमा की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। सुमा चांदपुर स्थित न्यू वे पब्लिक स्कूल की कक्षा एक की छात्रा थी। टैक्सी पलटने से उसमें बैठे चालक आशू के अलावा मंजू, रमा, बेबी, सुमित गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को समाजवादी एम्बुलेंस के ईएमटी आशीष व चालक विजयपाल मौके पर पहुंचे व घटना स्थल पर लहूलुहान पड़े घायलों को वहीं प्राथमिक उपचार दिया। जिसके बाद उन्हें लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर सुमा के परिजन मौके पर पहुंचे। देखते ही देखते घटना स्थल पर बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गयी। कुछ देर बाद शहर कोतवाल रूम सिंह यादव व क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये।

मृतक के पिता सुभाष जाटव जोकि मजदूरी का काम करता है, ने मृतक सुमा का पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया। शव लेकर परिजन घटना स्थल से घर आ गये। हालात उग्र हो रहे थे। सूचना पर बज्र वाहन भी मौके पर बुला लिया गया। परिजनों से क्षेत्राधिकारी योगेन्द्र कुमार व शहर कोतवाल रूम सिंह यादव ने बातचीत की लेकिन सुभाष बच्ची का पोस्टमार्टम करवाने को तैयार नहीं हुआ। जिस पर पुलिसने उनके परिजनों से लिखित रूप से पोस्टमार्टम न कराने का प्रार्थनापत्र ले लिया। टैक्सी पुरानी अमेठी निवासी नरेश की बतायी गयी है, जिसे आशू चलाता था।

इस सम्बंध में क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले के सम्बंध में परिजन पोस्टमार्टम कराने को तैयार नहीं है, फिर भी अगर कोई तहरीर दी जाती है तो कार्यवाही होगी।