मोदी को राजनाथ ने पहनाई PM की माला

Uncategorized

नई दिल्ली. बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान देश की राजधानी स्थित तालकटोरा स्टेडियम गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी के जयकारों से शनिवार को गूंज उठा। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। गुजरात विधानसभा चुनावों में मिली जीत का विशेष तौर पर जिक्र करते हुए राजनाथ ने कहा, ‘गुजरात में मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार जीत पर हम सभी को सुखद अनुभूति हुई है। उनके विकास मॉडल और सुशासन की पूरी दुनिया में तारीफ हो रही है। गुजरात के बीजेपी कार्यकर्ताओं का मैं शुक्रिया अदा करता हूं।’ राजनाथ इतने पर ही नहीं रुके। उन्होंने मोदी को मंच पर बुलाकर माला पहनाकर उनका स्वागत किया। बीजेपी के इस अधिवशेन में जिस तरह मोदी छा गए, उससे साफ है कि जल्‍द ही उन्‍हें बड़ी जिम्‍मेदारी दी जा सकती है।

modi vinod khanna

बिहार में बीजेपी कोटे से मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि देश की जनता जिस नेता के पक्ष में दिखाई देती है, पार्टी आलाकमान भी उसी नेता के नाम पर मुहर लगाता है। नेशनल काउंसिल में जिस तरह नरेंद्र मोदी का स्‍वागत किया गया है, उससे साफ है कि मोदी ही अगले पीएम पद के उम्‍मीदवार हैं। इस बारे में औपचारिक घोषणा हो न हो, यह कोई मायने नहीं रखता है। गिरिराज सिंह के अलावा रमेश पोखरियाल निशंक, अनुराग सिंह सहित कई और नेताओं ने भी मोदी को पीएम पद के उम्‍मीदवार के काबिल बताया।

इस मौके पर राजनाथ सिंह ने अटल और आडवाणी की भी तारीफ की। तो केंद्र की यूपीए सरकार पर निशाना साधना भी नहीं भूले। राजनाथ सिंह ने कहा कि भ्रष्‍टाचार ही कांग्रेस को खा जाएगा। राजनाथ सिंह ने कहा, ‘ देश के सामने कठिन चुनौतियां हैं। यदि कोई शख्‍स हमें दिशा दिखा सकता है तो वह हैं आडवाणी। ऐसे वक्‍त में जब देश कठिन दौर से गुजर रहा है, हमें निराश होने की जरूरत नहीं है। देवतुल्य समर्पित कार्यकर्ताओं के समर्थन से विजय प्राप्त करूंगा। देवतुल्य कार्यकर्ताओं का शीश झुकाकर स्वागत करता हूं, अभिनंदन करता हूं। मैं चाहता था गडकरी अध्यक्ष बने रहें। बीजेपी आपके साथ खड़ी रहेगी। पार्टी के आधार का विस्तार किया है।’ राजनाथ सिंह ने नितिन गडकरी की जमकर तारीफ की।’

modi lao

राजनाथ सिंह के अध्यक्ष बनने के बाद बीजेपी की राष्ट्रीय परिषद की यह पहली बैठक है। बैठक के बारे में जानकारी देते हुए बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राष्ट्रीय परिषद में देश की स्थिति, मौजूदा राजनीति और बीजेपी की रणनीति को लेकर चर्चा हो रही है। हुसैन के मुताबिक राष्ट्रीय परिषद की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह को पार्लियामेंटरी बोर्ड और केंद्रीय चुनाव समिति के गठन का औपचारिक अधिकार दिया जाएगा। इसके बाद राजनाथ इनका गठन करेंगे। नरेंद्र मोदी के बारे में शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मोदी देश की जरुरत हैं। लेकिन जहां तक प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर मोदी के नाम को आगे करने की बात है तो यह निर्णय पार्लियामेंटरी बोर्ड करेगा। हुसैन ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस एफडीआई के बल पर देश की हालत सुधारना चाहती है लेकिन हम बिना एफडीआई के देश को अच्छी स्थिति में ला सकते हैं। देश को बीजेपी से बहुत उम्मीदें हैं।

दूसरी तरफ, तालकटोरा स्टेडियम के बाहर लगी होर्डिंग्स में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो नहीं होने की वजह से कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखी गई। उनका कहना था कि पार्टी के चर्चित नेता की तस्वीर होर्डिंग में जरूर होनी चाहिए थी। इस संबंध में बीजेपी के सूत्रों का कहना है कि होर्डिंग्स में किसी भी मुख्यमंत्री की तस्वीर नहीं लगाई गई है। इसलिए मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो भी नहीं लगी है। तालकटोरा स्टेडियम में लगे पोस्टर बैनर में बीजेपी के केंद्रीय नेताओं के अलावा दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे नेताओं की तस्वीरें नजर आ रही हैं।

इस बीच, नरेंद्र मोदी के लिए बुरी खबर है। यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिलवेनिया के प्रतिष्ठित वार्टन स्कूल मार्च में आयोजित सम्मेलन में वक्ताओं की सूची से नरेंद्र मोदी का नाम हटा सकता है। इससे पहले खबर आई थी कि मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्कूल के कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करेंगे। गौरतलब है कि अमेरिका मोदी को वीजा नहीं देता है।

फायरब्रांड मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के देशव्यापी क्रेज ने भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी को पूरी तरह अपने आगोश में ले लिया है। अधिवेशन में पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी के बावजूद सबसे बड़ा कद मोदी का ही सामने निकलकर आया। वह विशेष अभिनंदन के हकदार बने।

भाजपा के दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद से एक दिन पहले शुक्रवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक एनडीएमसी कंवेंशन सेंटर में हुई। राष्ट्रीय परिषद् की बैठक में मोदी के अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह के अलावा भाजपा शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए हैं।

पार्टी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने सबसे पहले कार्यकारिणी में अपनी बात रखी। इसके बाद मौजूदा अध्यक्ष राजनाथ सिंह का भाषण हुआ। राजनाथ के साथ ही पूरी कार्यकारिणी ने गुजरात में तीसरी बार जीत हासिल करने के लिए मोदी को बधाई दी। बात यहीं नहीं रुकी। पूरी कार्यकारिणी और मंच पर आसीन नेताओं की ओर से मोदी का विशेष अभिनंदन किया गया। मोदी की गाथा यहीं नहीं रुकी। राजनाथ ने अपने अध्यक्षीय भाषण में मोदी की अंतरराष्ट्रीय अपील का जिक्र भी किया। तारीफ रमन सिंह और शिवराज सिंह चौहान की भी हुई, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकास के लिए चर्चा में रहने की वजह से गुजरात का नाम बार-बार लिया गया।

भावुक हुए राजनाथ 

राजनाथ अपने भाषण के दौरान भावुक हो गए। जिस कंवेंशन सेंटर में कार्यकारिणी हो रही है वहां पिछली बार कार्यकारिणी 2009 के लोकसभा चुनाव हारने के तुरंत बाद हुई थी। राजनाथ ने कहा कि 2009  में चुनाव हारने के बाद इसी सेंटर में हम मिले थे, अब फिर मिल रहे हैं। लेकिन इस बार 2014 भाजपा का है। २०वीं सदी भारत की राजनीति में कांग्रेस के नाम रही थी लेकिन 21वीं सदी की भारतीय राजनीति भाजपा के नाम रहेगी।

भाजपा उपाध्यक्ष और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाने की मांग उठा दी है। उन्होंने कहा कि बस, ट्रेन, चाय की दुकानों तक में मोदी को लेकर चर्चा हो रही है। वह बेहतर प्रशासक हैं। पीएम पद का उम्मीदवार जल्द घोषित होना चाहिए। इसके लिए गठबंधन की चिंता नहीं करनी चाहिए बल्कि सीट बढ़ानी चाहिए। मोदी की उम्मीदवारी से सीट बढ़ सकती है। पार्टी को यह तय करना चाहिए।

कार्यकारिणी के पहले दिन जब सारा फोकस नए अध्यक्ष और उसके भाषण पर होता है, मोदी को स्पेस देना पार्टी की रणनीति का हिस्सा है। जिस तरह से देश भर में मोदी को लेकर क्रेज है वैसे में यदि पहले दिन मोदी को फोकस में नहीं रखा गया तो कार्यपरिषद में मोदी को लेकर सार्वजनिक रूप से डिमांड हो सकती है। चूंकि परिषद् ओपन होता है ऐसे में मोदी की खुलेआम डिमांड आने पर आला नेतृत्व के सामने असहज स्थिति आ सकती है। अब चूंकि पहले दिन ही मोदी को फोकस में लाया गया है ऐसे में यदि सवाल उठा भी तो नेतृत्व के पास यह कहने का मौका होगा कि मोदी का विशेष अभिनंदन किया गया।