पेट्रोल की बढ़ती कीमत के बीच बाइक चलाना एक खर्चेभरा काम है। लेकिन अगर आपको एक ऐसी बाइक मिल जाए तो डीजल से चलती हो और 1 लीटर में 75 किलोमीटर का माइलेज देती हो, तो कैसा रहेगा। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है। तो जनाब ये जान लीजिए कि डीजल से चलने वाली ऐसी बाइक भारत में आ चुकी है। यह बाइक आपको कम खर्च में 1 लीटर डीजल में 75 किमी का सफर कराएगी।
पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से तंग आ चुके लोगों के लिए एक खुशखबरी है। जी हां, अब भारत में डीजल से चलने वाली बाइक तैयार हो गई है। ये बाइक 1 लीटर डीजल में 75 किलोमीटर का माइलेज देती है। वहीं डीजल से चलने के चलते इससे आपकी जेब को काफी राहत मिलेगी।
दिलचस्प है कि 4 भारतीय छात्रों ने डीजल से चलने वाली बाइक को तैयार किया है। ये सभी सीटी इंस्टीटच्यूटर में ऑटो मोबाइल डिप्लोमा के छात्र हैं।
छात्रों के मुताबिक, गाड़ी में लगे हवा से ठंडे होने वाले इंजन के चलते ये मार्केट में मौजूद बाकी गाड़ियों को हैवी लुक और माइलेज के मामले में तगड़ा टक्कर देती है।
525 सीसी की इस बाइक में डीजल टबरे पावर्ड एयर कूलिंग इंजन लगा हुआ है। इसके चलते बाइक को ज्यादा पावर मिलती है।