चौक से चार भागों में बंटा है किन्नरों का इलाका

Uncategorized

ramjaniफर्रुखाबाद: बीते दिनों से नेग वसूली के विवाद के चलते शहर के किन्नर सड़कों पर नंगनाच कर रहे हैं। जिस बजह से दो पक्ष के किन्नरों में नेग वसूली व इलाका कब्जाने को लेकर जमकर तलवारें खिचीं हुईं हैं। एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। गंगा नगर कालोनी निवासी शीतल उर्फ परवेज के साथ विवाद हुआ तो पुलिस ने तीन किन्नरों सहित 6 पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया। आरोपी पक्ष ने शनिवार को स्पष्ट रूप से कहा कि किन्नरों के नेग वसूली के चौक से चार भाग हैं। जहां दूसरे इलाके के किन्नर आकर जबरन नेग वसूली का प्रयास कर रहे हैं।

[bannergarden id=”8″]

पक्कापुल निवासी किन्नरों की गुरू हाजी कटीली ने बताया कि वह पुस्तैनी हाजी रमजानी की गद्दीनसीन किन्नर हैं। वर्षों से इस गद्दी पर नेग मांगने की प्रथा चल रही है। पीढ़ी दर पीढ़ी नाचने गाने का दौर चला आ रहा है। किन्नरों की प्रथा के अनुसार अपने गुरू की सच्ची सेवा करने के बाद गुरू अपने चेले को पूरी सम्पत्ति स्थानांतरण लिखित रूप से कर देता है। वही हाजी रमजानी ने मेरे साथ किया था। उन्होंने अपनी सम्पत्ति मेरे नाम स्थानांतरित कर दी। हाजी कटीली ने बताया कि अपनी उम्र ढलने के बाद हमने लिखित रूप से हाजी मुजम्मिल उर्फ मंजू को यह गद्दी स्थानांतरित कर दी है। अब हाजी मुजम्मिल इस गद्दी की देखरेख करतीं हैं।

हाजी मुजम्मिल ने बताया कि शहर में उनके चार इलाके हैं। चौक से तलैया मोहल्ला, महावीरगंज आदि का इलाका बाबूराम निवासी तलैया मोहल्ला देखते हैं। वहीं पक्कापुल निवासी रेखा चीनीग्रान, खड़ियायी, बीबीगंज, नेकपुर खुर्द आदि मोहल्लों में जिजमानी करती हैं। कटीली हाजी नेकपुर, बढ़पुर, आवास विकास, लाल सराय आदि मोहल्लों में जिजमानी करवाती हैं। वहीं सुन्दरी नुनहाई, बजरिया, भीकमपुरा क्षेत्र में नेगवसूली का काम करतीं हैं। मुजम्मिल ने बताया कि नेकपुर तक उनका इलाका है। उसके बाद शुरू होता है भोजपुर की पूर्व प्रधान सोनिया किन्नर का इलाका। लेकिन सोनिया के चेले मुस्कान, काजल व शीतल उनके इलाके में जबरन घुसकर नेगवसूली करना चाहते हैं। जिसका विरोध करने पर उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवायी है। मुजम्मिल ने पुलिस व प्रशासन से मांग की है कि उनके इलाके में जबरन घुस रहे उक्त सोनिया किन्नर के चेलों को रोका जाये।

इस दौरान किन्नर रूबी, निक्की, शबनम, चांदनी, सुशीला, शकीला, लवली और सुनीता आदि मौजूद रहीं।