उस जगह की कहानी, जहां 62 पैसे का है डीजल, 400 का 1 ली. पानी

Uncategorized

 

Oman आपको पता है कि सबसे सस्ता डीजल कहां मिलता है। दुनिया में एक देश ऐसा भी है जहां डीजल पानी से भी सस्ता मिलता है। दुनिया में सबसे सस्ता डीजल इसी देश में मिलता है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा कौन सा देश है, तो जनाब वो जगह वेनेजुएला है।

 

वेनेजुएला में 1 लीटर डीजल की कीमत 1 रुपये से भी कम है। यहां लोगों को हर लीटर डीजल के लिए 0.62 पैसे चुकाने होते हैं। यहां की 90 फीसदी से ज्यादा की अर्थव्यवस्था केवल तेल पर ही टिकी हुई है। इस देश में डीजल नदियों में पानी की तरह हर जगह बहता है। हालांकि, यहां के लोगों को पानी के लिए डीजल से भी ज्यादा कीमत चुकानी होती है।

ईरान में एक लीटर डीजल खरीदने के लिए 1 रुपये से भी कम चुकाने होते हैं। यहां 0.90 पैसे प्रति लीटर डीजल मिलता है।

 

फिनलैंड में भी डीजल के लिए लोगों को ज्यादा पैसे खर्च करने होते हैं। यहां प्रति लीटर डीजल की कीमत 104 रुपये है।

इजराइल में रहने वालों को प्रति लीटर डीजल के लिए 107.62 रुपये खर्च करने होते हैं।

ग्रीस के लोगों को 1 लीटर डीजल खरीदने के लिए 119 रुपये चुकाने होते हैं।

नॉर्वे में डीजल की कीमत सबसे ज्यादा है। यहां 1 लीटर डीजल के लिए 147 रुपये चुकाने होते हैं।

पाकिस्तान में 1 लीटर डीजल के लिए 59.56 रुपये चुकाने होते हैं।

श्रीलंका में डीजल की कीमत प्रति लीटर 41.36 रुपये है।

बांग्लादेश में 1 लीटर डीजल के लिए 49.08 रुपये चुकाने होते हैं।

नेपाल में 1 लीटर डीजल की कीमत 57.91 रुपये  है।

दुनिया के सबसे शक्तिशाली कहे जाने वाले देश अमेरिका में प्रति लीटर डीजल 54.55 रुपये में मिलता है।

फ्रांस में 77.84 रुपये में 1 लीटर डीजल मिलता है।

जर्मनी में 1  लीटर डीजल की कीमत 83.36 रुपये  है।

ब्रिटेन में डीजल की कीमत प्रति लीटर 99.38 रुपये  है।

इटली में डीजल की कीमत 93.11 रुपये प्रति लीटर है।