FARRUKHABAD : समाजवादी पार्टी की जिला कार्यालय में हुई मासिक समीक्षा बैठक में लोकसभा चुनाव हेतु प्रत्याशी के साथ प्रत्येक बूथ तक जन सम्पर्क करने की रणनीति बनायी गयी।
बैठक में जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह राठौर ने कहा कि लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए हम सभी को बूथ स्तर तक जन सम्पर्क का कार्यक्रम तैयार करना होगा। जहां भी संभव हो प्रत्याशी को लेकर जनसम्पर्क का कार्यक्रम तैयार कर लिया जाये। हमारा लक्ष्य प्रत्येक बूथ तक जनसम्पर्क करना है। जनसम्पर्क के दौरान पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की जानकारी आम जनता को दें। विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष अपने विधानसभा क्षेत्रों में सम्बंधित विधायक/ हारे हुए प्रत्याशी व लोकसभा प्रत्याशी के प्रतिनिधि साथी के साथ मिलकर सेक्टर व बूथ कमेटी के पुनर्गठन का कार्य शीघ्रता से करें। सभी विधानसभा क्षेत्रों का कार्यक्रम बनाकर यह कार्य तुरन्त प्रारम्भ कर दिया जाये।
[bannergarden id=”8″]
जिला महासचिव समीर यादव ने कहा कि विपक्ष के समय सक्रिय रहे पार्टी कार्यकर्ताओं का सम्मान हर हाल में सुरक्षित रखा जायेगा। संगठन के लोग ऐसे कार्यकर्ताओं के साथ मजबूती से खड़े रहेंगे। जिला उपाध्यक्ष राजीव शाक्य ने कहा कि हम सभी का लक्ष्य घोषित लोकसभा प्रत्याशी को चुनाव जिताकर लोकसभा में भेज कर केन्द्र में पार्टी को मजबूती प्रदान करना है। बैठक की अध्यक्षता राजकुमार सिंह राठौर ने व संचालन समीर यादव ने किया।