KAMPIL (FARRUKHABAD): थाना कंपिल क्षेत्र के ग्राम खेमपुरा में एक झोपड़ी में आग लग जाने से उसमें छिपी एक बच्ची की जलकर दर्दनाक मौत हो गयी। मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
खेमपुरा निवासी राजकुमार उर्फ गुड्डू जाटव के तीन लड़कियां पांच लड़के हैं। राजकुमार शुक्रवार को सुबह पत्नी व बच्चों के साथ खेतों पर आलू खोदने गये थे। उसके बाद उनकी छोटी बेटी पांच वर्षीय उपासना खेत पर उनके साथ गयी थी। किसी समय उपासना खेत से वापस चली आयी। घर से माचिस लेकर उपासना जानवरों को बांधने वाली झोपड़ी के पास पहुंची व आलू भूनने के लिए आग जलाई। आग किसी तरह झोपड़ी में लग गयी। झोपड़ी में आग लगने के बाद पूरे क्षेत्र में आग फैल गयी। गांव के लोगों ने जैसे तैसे आग बुझा पाई।
[bannergarden id=”8″]
उधर बच्ची उपासना पिता की डांट के डर से पताई में छिप गयी। जिसे लोगों ने पहले ध्यान नहीं दे पाया। बाद में देखा तो बच्ची को जलती पताई से निकाला गया। लेकिन तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना कंपिल थाना पुलिस को दी गयी। सूचना पर पहुंचे कंपिल थाना के एसआई एस के त्रिवेदी ने बच्ची के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।