FARRUKHABAD : एकेडमिक हाइट पब्लिक स्कूल बरौन में वार्षिकोत्सव समारोह हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्साधीक्षक एन बी कटियार ने दीप प्रज्वलित कर सभा का शुभारंभ किया। इस दौरान एनबी कटियार ने कहा कि खुले वातावरण में विद्यालय बनाया गया है जोकि छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य के साथ ही प्रतिभा निखार में सहायक है। इस दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों के साथ जमकर धमाल मचाकर अपना हुनर दिखाया।
एकेडमिक हाइट के प्रधानाचार्य राखी सक्सेना ने बताया कि उनके विद्यालय में गुणात्मक शिक्षा देने का कार्य किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में इस तरीके का यह पहला स्कूल है जिसमें बच्चों की प्रतिभा को निखारा जा रहा है।
[bannergarden id=”8″]
इस दौरान सनो सनो, राधा तेरी चुनरी, राधा तेरा झुमका, माई हार्ट गीतों पर बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। बच्चों ने फोक डांस, फैशन शो, वैजीटेबिल डांस, क्लासिक डांस, योगा, वेस्टर्न डांस में भी अपनी प्रतिभा दिखायी। सौम्या, वंशिका, नव्या, सौर्य श्रीवास्तव, एस वर्धन, प्रीती, सक्षम आदि ने रैम्प पर अपने जलवे बिखेरे। एकेडमिक हाइट के डायरेक्टर सुशील कुमार सिंह राजू ने प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार वितरित किये। संचालन केतन रस्तोगी एण्ड आशिदीप सक्सेना ने किया।