बालू माफिया की दबंगई: एसपी आफिस के सामने से दिन में गुजरती हैं ट्राली

Uncategorized

tractorFARRUKHABAD : जनपद पुलिस की मिलीभगत के चलते अवैध बालू खनन का धन्धा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जनपद में पुलिस संरक्षण में धड़ल्ले से बालू खनन किया जा रहा है। इतना ही नहीं पुलिस अधिकारियों के कार्यालयों के सामने से बालू खनन कर ट्रालियां निकल जाती हैं लेकिन पुलिस अधिकारी इन सबसे अनभिज्ञता बनाये रहते हैं। यह भी उन पर एक प्रश्नचिन्ह लग रहा है?

विदित हो कि शासन द्वारा पर्यावरण संरक्षण के चलते बिना अनुमति बालू खनन करने पर रोक लगा दी थी। लेकिन पुलिस के रहमो करम के चलते आज तक बालू का अवैध खनन बंद नहीं हुआ, सिर्फ जरूरत मंदों को कुछ भेंट पुलिस को भी चढ़ानी पड़ती है। सुबह चार बजे से ही बालू खनन कर डल्लफ, गाड़ियां व ट्रैक्टरों से वसूली करके निकाल दिया जाता है। जनपद में लगभग एक दर्जन जगहों से बालू का खनन करवाया जा रहा है। जिनमें बरगदिया घाट, घटियाघाट, कंपिल, कायमगंज, कमालगंज इत्यादि मुख्य रूप से शामिल हैं। जहां पर सुबह को एक एक पुलिसकर्मी खड़ा हो जाता है और बड़े आराम से सभी अवैध खनन करने वालों से वसूली करते देखा जा सकता है। जिससे जनपद पुलिस प्रति माह लाखों रुपये की मोटी रकम वसूलकर जेबें गरम करने में जुटी हुई है।

[bannergarden id=”8″]

अगर दूर दराज के क्षेत्रों में बालू खनन की बात की जाये तो चलता है लेकिन पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने से ही बालू खनन करके ले जाते देखा जा सकता है। जिससे साफ नजर आता है कि कहीं न कहीं बालू अवैध खनन करने वालों को पुलिस अधिकारियों का भी कोई खौफ नहीं है।