मंत्री ने अंबेडकर को कहा बसपा की जागीर और बाजार वि‍स में हंगामा

Uncategorized

AmbedkarLucknow: प्रदेश के ग्रामीण अभि‍यंत्रण सेवा राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) राजेंद्र सिंह राणा का मानना है कि बसपा ने अपने पांच साल के शासन में संवि‍धान निर्माता डा.भीमराव अंबेडकर को अपनी नि‍जी जागीर बनाकर रख दि‍या। इतना ही नहीं, उनका यह भी मानना है कि बसपा ने पूरे कार्यकाल में बाबा साहेब को बाजार बना दि‍या। यही बात उन्‍होंने गुरुवार को वि‍धानसभा में बजट पर हो रही चर्चा के वक्‍त कह दी। फि‍र क्‍या था, बसपा के सभी वि‍धायक इस बात पर उबल पड़े और वेल में आकर जमकर हंगामा कि‍या। हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही आधे घंटे तक स्‍थगि‍त रही।

संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर के प्रति की गई टिप्पणी को लेकर प्रदेश विधानसभा में गुरुवार को बसपा सदस्यों ने जमकर हंगामा किया। बजट पर चर्चा के दौरान प्रदेश के ग्रामीण अभियंत्रण सेवा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजेन्द्र सिंह राणा ने बसपा पर डा. अंबेडकर का ‘निजीकरण’ व ‘बाजारीकरण’ किए जाने का आरोप लगाया। इससे बसपा के सदस्य उत्तेजित हो गए। गुस्साए सदस्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अध्यक्ष के आसन के सामने वेल में धरने पर बैठ गए।

वहीं राज्यमंत्री अपनी टिप्पणी पर अड़े रहे। उनका कहना था कि उन्‍होंने जो कहा उसमें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है, इसलिए टिप्पणी वापस लेने या उसपर खेद व्यक्त करने का सवाल ही नहीं उठता। इस बीच विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय के बार-बार समझाने के बाद भी बसपा के सदस्य अपने सीटों पर नहीं गए। बसपा, राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह राणा से अंबेडकर के बारे में की गई टिप्पणी पर खेद व्यक्त करने और उसे वापस लिए जाने की मांग पर अड़ी थी। वेल में धरना देने वालों में नेता प्रतिपक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य भी शामिल थे। अध्यक्ष ने विधानसभा की कार्यसूची के अनुसार महज पंद्रह मिनट में ही पहले से स्वीकृत सभी वक्तव्य पढ़े हुए मान लिए गए और सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।