जबरन किन्नर बनाने का प्रयास करने वाले तीन किन्नरों सहित 6 पर कार्यवाही

CRIME FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के गंगा नगर कालोनी निवासी परवेज उर्फ शीतल पुत्र राकेश कुमार मिश्रा ने शिकायत की थी कि उसे कुछ लोग जबर्दस्ती किन्नर बनाना चाहते हैं। शीतल की इस खबर पर जेएनआई ने एक विशेष खबर जनपद में किन्नरों पर प्रकाशित की थी। पुलिस ने घटना के 24 घंटे बाद तीन किन्नरों सहित 6 पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

विदित है कि परवेज उर्फ शीतल किन्नर के घर पर कुछ दबंग किन्नर अपने साथियों के साथ पहुंचे थे। परवेज का आरोप था कि दबंग किन्नर अपने साथियों के साथ मिलकर उसे जबर्दस्ती किन्नर बनाना चाहते हैं। जिसका विरोध किया तो उक्त लोगों ने मारपीट के साथ फायरिंग भी कर दी थी। जिसके बाद पथराव भी कर दिया गया था। जेएनआई ने जनपद में चल रहे किन्नर बनाने के कारोबार पर ही प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। जबर्दस्ती किन्नर बनाने के प्रयास कर रहे कुछ लोगों के खिलाफ शिकायत भी की गयी थी। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए किन्नर सुनीता मुजम्मिल, कटीली के अलावा भगवानदास, आशीष व राजू पर धारा 506, 504, 356 व 147 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली।

[bannergarden id=”8″]

इस सम्बंध में शहर कोतवाल रूम सिंह यादव ने बताया कि पीड़ित शीतल किन्नर की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत हो गया है। मामले की जांच अभी और गंभीरता से की जा रही है। आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा।