फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कालोनी स्थित आर के हास्पिटल के सामने एक लावारिश टीन के पीपे को रखा देख मौके पर भीड़ लग गयी। किसी ने पुलिस के 100 नम्बर पर फोन किया तो तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की।
हैदराबाद में हुए भीषण बम धमाके के बाद पूरे देश में आम जनता के अंदर भय और दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं पुलिस भी इसको लेकर सक्रिय है। जिसको लेकर पहले ही आवास विकास क्षेत्र में किराये पर रह रहे लोगों को चिन्हिंत कर उनका सत्यापन किया जा चुका है। दहशत के भरे माहौल में अचानक आवास विकास के आर के हास्पिटल के सामने एक लावारिश बजनदार पीपा के रखे होने पर स्थानीय नागरिकों को पीपे में बम होने की आशंका हो गयी। देखते ही देखते वहां पर स्थानीय नागरिकों की बड़ी संख्या में भीड़ एकत्र हो गयी।
[bannergarden id=”8″]
जानकारी होने पर आवास विकास के सभासद राकेश गंगवार मौके पर पहुंचे। किसी ने मामले की सूचना पुलिस को 100 नम्बर पर दे दी। इसके बाद आवास विकास चौकी इंचार्ज इन्द्रपाल सिंह साथी हमराही सिपाहियों के साथ पीपे को देखने पहुंचे। चौकी इंचार्ज ने पीपे को चेक किया तो उसमें कुछ बजनीला लिसलिसा सा पदार्थ निकला। जिसको चौकी इंचार्ज ने नाले में फिकवा दिया।
दरोगा इन्द्रपाल ने बताया कि लावारिश पीपा को गंभीरता से चेक कर लिया गया है। किसी प्रकार का विस्फोटक पदार्थ उसमें नहीं मिला। पीपे के अंदर कूड़ा इत्यादि डाला गया था।