शमसाबाद (फर्रुखाबाद): समाजवादी पार्टी की प्रदेश सरकार द्वारा इण्टरमीडिएट पास छात्राओं को कन्या विद्या धन उपलब्ध कराये जाने की घोषणा चुनाव के समय ही की गयी थी। चुनावी वादों के चलते क्षेत्र के स्कूलों में कन्या विद्या धन की चेकों का वितरण किया गया। शमसाबाद क्षेत्र के डीएवी इंटर कालेज रजलामई में छात्राओं को चेक वितरित की गयी। चेकें पाकर छात्रायें खुशी से फूले नहीं समाईं।
समाजवादी पार्टी की सरकार द्वारा छात्राओं को 20 – 20 हजार रुपये की चेकें वितरित करने की घोषणा चुनाव के समय ही कर दी गयी थी। जिसके बाद छात्राएं चेकें पाने के लिए तभी से ही टकटकी लगाये देख रहीं थीं। आखिरकार लम्बे समय के इंतजार के बाद छात्राओं को चेकें वितरित कर दी गयीं। शमसाबाद क्षेत्र के ग्राम रजलामई में स्थित डीएवी इंटर कालेज में जिला पूर्ति अधिकारी गुलाब सिंह यादव ने 31 छात्राओं को चेकें वितरित कीं। इस दौरान छात्रायें चेकें पाकर खुशी जे झूम उठी। डीएसओ गुलाब सिंह यादव ने का कि छात्रायें इन रुपयों को अपनी आगे की शिक्षा प्राप्त करने में खर्च करें। जिससे उनका भविष्य उज्जवल हो सके।
[bannergarden id=”8″]
इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रधानाचार्य प्रमोद चन्द्र गंगवार भी मौजूद रहे। समारोह का संचालन भुवनेश गंगवार व मनीश गंगवार ने किया।