फर्रुखाबाद: जनपद में वकीलों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दिनों से ही अधिवक्ता भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम छेड़े हुए हैं। जिसको लेकर गुरुवार को कचहरी में अधिवक्ताओं ने बंदी का एलान करते हुए जमकर नारेबाजी की।
इस दौरान अधिवक्ताओं ने कहा कि किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचार नहीं होने दिया जायेगा। जो भी भ्रष्टाचारी अधिकारी या कर्मचारी होगा उसके खिलाफ मुहिम छेड़ी जायेगी। इसके लिए सभी अधिवक्ता साथ हैं। गुरुवार सुबह जिन अधिवक्ताओं ने अपने बिस्तरों पर बैठकर काम काज करना शुरू किया उनके बिस्तरों पर जाकर अधिवक्ता नेताओं ने काम बंद करा दिया। जिसके बाद अधिवक्ता कचहरी में एकत्र हो गये और जमकर नारेबाजी की। अधिवक्ताओं ने ऐलान किया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ वह 6 मार्च तक काम काज ठप रखेंगे। इस दौरान प्रशासन की तरफ से भारी पुलिस फोर्स कचहरी में तैनात कर दिया गया।
[bannergarden id=”8″]
नारेबाजी के दौरान जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विपनेश सक्सेना, सचिव संजीव पारिया के अलावा अधिवक्ता दीपक द्विवेदी, उमेश गुप्ता, आनंद अग्निहोत्री आदि मौजूद रहे।