FARRUKHABAD : होमगार्ड राज्य मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव के प्रस्ताव के आधार पर विकासखण्ड मोहम्मदाबाद की सात न्याय पंचायतों को अलग कर एक नया विकासखण्ड श्रजित किये जाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। इस विकासखण्ड में श्री यादव के गांव के आस पास की सात न्याय पंचायतों मेरापुर, पखना, नीवकरोरी, बराकेशव, सिरोली व बिहार के 43 ग्राम पंचायतों को रखा गया है।
विदित है कि नये विकासखण्ड के सृजन के लिए 75 हजार से एक लाख की आबादी होने का मानक निर्धारित है। जनसंख्या के अनुसार विकासखण्ड मोहम्मदाबाद की आबादी लगभग तीन लाख 91 हजार 520 से अधिक है। नव सृजित ब्लाक के लिए एक लाख 29 हजार 526 की जनसंख्या का प्रस्ताव भेजा गया है। इस आधार पर होमगार्ड राज्य मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव ने मोहम्मदाबाद की सात न्याय पंचायतों को अलग कर एक नवीन विकासखण्ड सृजित किये जाने का प्रस्ताव दिया था। मंत्री के प्रस्ताव के आधार पर तदनुसार शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है।
[bannergarden id=”8″]
नवीन प्रस्तावित विकासखण्ड में न्याय पंचायत मेरापुर के ग्राम मेरापुर, उनासी, देवसनी, दहेलिया, कुनपालपुर, बरखिरिया, अछरौड़ा व हमीरपुर, न्याय पंचायत पखना के ग्राम पखना, संकिसा बसंतपुर, पमरखिरिया, अर्जुनपुर, कुबेरपुर जुन्नारदार, सिठौली, गुरऊशादी नगर, श्योगनपुर, न्याय पंचायत नीवकरोरी के ग्राम नीवकरोरी, दुल्लामई, नगला सूदन, सिंगतुइया, नदौरा, मुरान व फगुना अतनपुर, न्याय पंचायत बराकेशव के बराकेशव, सितवनपुर पिसू, सितवनपुर पिथू, सिकंदरपुर नगला विनायक, पुठरी, जाजपुर गोवा व जाजपुर बंजारा, न्याय पंचायत सिरौली के ग्राम कन्हऊ याकूबपुर, सिरौली, उखरा, बीसलपुर बांगर, करनपुर मजरा बांसमई, राजारामपुर मेई व सिठऊपुर कुर्मी एवं न्याय पंचायत बिहार के ग्राम बिहार, रूपनगर, नगला नरायन, हरसिंहपुर शाही, बनकटी व भटकुर्री शामिल हैं।