FARRUKHABAD: जनपद की विभिन्न बाल विकास परियोजनाओं के रिक्त पदों को भरने के लिए एक बार कवायद फिर तेज कर दी गयी है। जिला कार्यक्रम अधिकारी की तरफ से विज्ञप्ति जारी कर दी गयी है। जिसमें साफ तौर पर दर्शाया गया है कि पहले जारी समस्त विज्ञापन निरस्त कर दिये गये हैं। आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायकाओं के रिक्त पदो के लिए दोबारा आवेदन 22 अप्रैल तक मांगे गये हैं।
रिक्त पदों के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं मिनी केन्द्र हेतु शैक्षिक योग्यता कम से कम हाईस्कूल उत्तीण मांगी गयी है वहीं सहायकाओं हेतु शैक्षिक योग्यता 5 वर्ष रखी गयी है। अभ्यर्थियों की आयु 21 वर्ष से 35 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। अभ्यर्थी जिस स्थान से आवेदन कर रहा है उसी का निवासी होना अनिवार्य है। बीपीएल परिवारों की महिलाओं को चयन में वरीयता दी जायेगी। आय व निवास प्रमाणपत्र उप जिलाधिकारी या तहसीलदार के स्तर से निर्गत होना अनिवार्य किया गया है।
[bannergarden id=”8″]
मैरिट के आधार पर चयन किया जायेगा। जिसमें हाईस्कूल प्रथम श्रेणी में उत्तीण होने पर 3 अंक, द्वितीय श्रेणी में उत्तीण होने पर 2 अंक, तृतीय श्रेणी में उत्तीण होने पर 1 अंक दिया जायेगा। इससे अधिक शैक्षिक योग्यता रखने वाले को चयन में कोई अतिरिक्त अंक नहीं दिया जायेगा।
अभ्यर्थियों का चयन जिलाधिकारी द्वारा नामित समिति के सदस्यों द्वारा किया जायेगा। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं अनुजाति/जनजाति/पिछड़ी जाति एवं अल्पसंख्यक समुदाय के नामित अधिकारी एवं सम्बंधित परियोजना के बाल विकास परियोजना अधिकारी शामिल रहेंगे।