FARRUKHABAD : थानाध्यक्ष कमालगंज के पद से हटने और एसओजी की टीम के सिपाहियों की लाइन हाजिरी के बाद अचानक हुई दो बड़ी घटनाओं को आपस में जोड़कर देखा जा रहा है। इतिहास में पहली बार पुलिस कप्तान के बंगले पर जाकर जहां हिजड़ों ने नंगा नाच किया वहीं कमालगंज के एक बड़े व्यापारी का अपहरण उसके घर से चंद कदमों की दूरी पर हो गया। मजे की बात है कि दोनो मामलों में पीड़ित पक्ष नन्हेंलाल की ही माला जप रहा है। मजे की बात है कि अपनी लाइन हाजिर हो चुकी टीम के बिना ही नन्हें लाल ने अपह्रत व्यापारी की सोमवार रात्रि तक बरामदगी का आश्वासन भी दे दिया है। जाहिर है पूरे घटनाक्रम को पुलिस अधिकारी भी जोड़कर देख रहे हैं।
विदित है कि विगत सप्ताह भोजपुर में सोनिया किन्नर के घर से हुई चोरी के शक में ग्राम ढपलपुर में पुलिस ने आतंक का नंगा नाच किया। जिससे आक्रोषित सैकड़ों ग्रामीणों ने स्थानीय सपा विधायक के पुत्र व ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी के नेतृत्व में शनिवार को पुलिस कार्यालय पर प्रदर्शन किया। पीड़ितों की आपबीती और घायलों की दुर्दशा देखकर पुलिस अधीक्षक ने नन्हेंलाल से न केवल थानाध्यक्ष कमालगंज का चार्ज छीन लिया, और एसओजी टीम के सारे सिपाहियों को लाइन हाजिर भी कर दिया। उल्लेखनीय है कि शनिवार को ही फतेहगढ़ के नागरिकों ने पुलिस अधीक्षक से भेंट कर एसओजी प्रभारी नन्हेंलाल पर राज्यमंत्री नरेन्द्र सिंह यादव के इशारे पर एक मस्जिद के इमाम को अश्लील सीडी जैसे मामले में गलत ढंग से गिरफ्तार करने की शिकायत की थी।
[bannergarden id=”8″]
शनिवार को नन्हेंलाल पर गाज गिरने के दूसरे दिन ही सोनिया किन्नर के साथ हिजड़ों के एक समूह ने पुलिस अधीक्षक के आवास पर पहुंचकर तमाशा कर दिया। यह जनपद के इतिहास की पहली घटना थी। शनिवार की रात ही में कमालगंज के एक व्यापारी का उसके घर से चंद कदमों की दूरी से अपहरण हो गया। दोनो मामलों में वह चाहे किन्नर हों या व्यापारी के परिजन, विवेचना नन्हेंलाल से ही कराये जाने की माला जप रहे हैं। घटनाओं के समीकरण को लेकर कहीं न कहीं अब इनके पीछे एसओजी के पेंच की कहानी भी लोगों की जुबान पर है।
व्यापारी अमित गुप्ता के अपहरण की कहानी में भी कई छेद साफ नजर आ रहे हैं। अमित गुप्ता के ड्राइवर राहुल वर्मा के अनुसार वाहन खड़ा करने के उपरांत उसने गाड़ी की चाबी अमित गुप्ता को दे दी थी और अपने घर की ओर चल दिया था। परन्तु मजे की बात है कि सुबह होते ही वही स्कार्पियो अमित गुप्ता की तलाश में इधर उधर घूमती नजर आयी। इसके अलावा अमित गुप्ता के हीरोहाण्डा शोरूम के ऊपरी तल पर होने वाली संदिग्ध गतिविधियों की चर्चा भी कमालगंज में आम है। पूर्व थानाध्यक्ष राघवन सिंह ने जुआ के मामले में अमित गुप्ता के भाई संजीव गुप्ता का अपराध संख्या 360/12 धारा 13-जी के अंतर्गत चालान भी किया था। परन्तु बाद में उसे थाने से ही जमानत दे दी गयी थी। इधर नन्हें लाल के कमालगंज का चार्ज संभालते ही मामला ठीक ठाक चलने लगा था।