संदिग्धों की तलाश में पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान

Uncategorized

kaimganj policeकायमगंज (फर्रुखाबाद): बम धमाकों से सतर्क हुई पुलिस ने संदिग्धों की तलाश में कायमगंज में भी सघन चेकिंग अभियान चलाकर मुख्य मार्गों पर फ्लैगमार्च किया। इस दौरान पुलिस ने प्रेस लिखी गाड़ियों को भी रोक कर उनके कागजों की जांच पड़ताल की।

हैदराबाद व अन्य जगहों पर बीते दिन हुए बम धमाकों से जनपद पुलिस बेहद चौकन्नी हो गयी है। रविवार को सुबह से ही कायमगंज नगर में चेकिंग अभियान जारी कर दिया। पुलिस ने नगर के मोहल्ला बगिया, काजमखा, प्रथ्वीदरवाजा, नई बस्ती, पुलगालिब तिराहा, चिलाका, जटवारा में सघन चेकिंग अभियान चलाकर किरायेदार व अराजक तत्वों की जानकारी ली।

[bannergarden id=”8″]

वहीं पुलिस ने मुख्य मार्ग पर फ्लैग मार्च के दौरान मिलने वाले अराजक तत्वों से भी सघन पूछताछ की। दुपहिया वाहनों पर पत्रकार व प्रेस लिखने वालों से पुलिस ने आई दिखाने को कहा व उनकी गाड़ियों के कागजात भी मांगे। आईडी न दिखा पाने वालों को पुलिस ने डांट डपट कर भगा दिया। वहीं कागजात न दिखा पाने वाले कई वाहनों को पुलिस ने चालान कर दिया। चेकिंग अभियान से दुपहिया वाहन मालिकों में काफी अफरातफरी रही। मोहल्लों में चेकिंग अभियान व फ्लेगमार्च से लोग सहमे दिखायी दिये। इस दौरान क्षेत्राधिकारी कायमगंज, इंस्पेक्टर पीतम सिंह, थानाध्यक्ष शमसाबाद व कंपिल भी मौजूद रहे।